भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भानुप्रतापपुर पुलिस...
भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर आरोपी युवक को कोरबा के दीपका से गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग लड़की को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
बता दें कि नाबालिग लड़की की लापता होने की शिकायत परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाने में की थी. आरोपी ने नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी विवेक बघेल को कोरबा के दीपका से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग युवती को भी बरामद किया है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची. आरोपी पहले भानुप्रतापपुर के सलिहापारा में अपने जीजा के घर रहकर रोजी मजदूरी करता था. इसी दौरान नाबालिग इसके संपर्क में आई थी. आरोपी विवेक बघेल के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.