Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

असल बात न्युज  अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता पिता पुत्र एवं निगरानी बदमाश महिला द्वारा सं...

Also Read

असल बात न्युज 

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

पिता पुत्र एवं निगरानी बदमाश महिला द्वारा संगठित रूप से करते थे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बिक्री करने का कार्य

आरोपियो के कब्जे से 2.300 किलो ग्राम गांजा किमती 18400 एवं बिक्री रकम 13500 रूप्ये, एक नग हीरो होण्डा मोटर सायकल किमती 40000/- एवं 2 नग मोबाईल बरामद

 


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में नशे के विरूद्ध एक संकल्प अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला दुर्ग में अवैध नशे के व्यपार करने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदिरा गांधी स्कूल के पीछे काशीनाथ के किराये के मकान में एक व्यक्ति एक नीले कलर के बैग में जो अपने किराये के घर के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहॉ मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखदेव राउत पिता अनाम राउत उम्र 55 वर्ष साकिन प्रतापरूद्रपुर थाना तोसरा जिला बालांगीर उड़िसा हाल पता इंदरा गांधी स्कूल के पीछे थाना वैशाली नगर का निवासी होना बतायां जिसके कब्जे से नीले कलर के बैंग के अंदर भुरे रंग के प्लास्टिक के रैपर में लिपटा हुआ 1.200 किलो ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 5000/- रूप्ये बरामद किया गया। आरोपी सुखदेव राउत का मेमोरण्डम कथन लेकर मादक पदार्थ गांजा के सबंध में पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़िसा से खरिद कर लाता है तथा अपने पुत्र जीतू राउत और उसका दोस्त खिलेन्द्र साहू उर्फ राज को पुड़िया बनाकर बिक्री करने देता है जो मादक पदार्थ की बिक्री करने के बाद बिक्री रकम को स्वयं को देना बताया है। आरोपी सुखदेव के ममोरण्डम कथन के आधार पर व आरोपी के निशानदेही पर जीतु राउत एवं खिलेन्द्र साहू उर्फ राज को बीसीजे स्कूल के पास से पकड़ा गया। आरोपी जीतु राउत से के कब्जे से हीरो होण्डा मोटर सायकल क्र.-सीजी-07 एल.एफ 8527 मे गाड़ी के डिक्की से एक थैला में खुला गांजा व 22 नग पालीथीन की पुड़िया में गांजा कुल वनज 772 ग्राम एवं बिक्री रकम 3000 रूप्ये तथा आरोपी खिलेन्द्र साहू के कब्जे से 110 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री रकम 1500 रूप्ये को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया तथा आरोपी सुखदेव के मेमोरण्डम कथन में शेख ईदबी पति स्व. हमीद खान उम्र 41 वर्ष साकिन जेवरा सिरसा जो गांजा बिक्री करती है के द्वारा भी घटना दिनांक समय को आरेपी सुखदेव राउत के पास गांजा बिक्री करने हेतु खरीदने आयी थी जिस दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपिया शेख ईदबी के कब्जे से प्लास्टिक के झिल्ली में पैक किये गये 61 नग पुड़िया वजनी 200 ग्राम एवं बिक्री रकम 3000 रूप्ये को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित किया जाना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।