Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


असंख्य राम भक्तों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर को हर जगह अत्यंत धूमधाम से मनाया गया, जगह-जगह कई धार्मिक कार्यक्रम

अहिवारा,दुर्ग  असल बात न्यूज़.   असंख्य राम भक्तों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री रामलला की सदियों के त्याग, तपस्या और प्रतिष्ठा के पश्चात श्...

Also Read





अहिवारा,दुर्ग 

असल बात न्यूज़.  

असंख्य राम भक्तों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री रामलला की सदियों के त्याग, तपस्या और प्रतिष्ठा के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर को हर जगह अत्यंत धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में सुबह और शाम हजारों की संख्या में  दीप प्रज्वलित किया गया. कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जनकल्याण और  सेवा भावना के साथ प्रसाद का वितरण किया गया. बाजार चौक मुरमुंदा में भी इस अवसर पर पूजा अर्चना महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पूजा अर्चना व महाप्रसादी के कार्यक्रम में सांसद दुर्ग लोकसभा श्री विजय बघेलमु मुख्य अतिथि और, विधायक अहिवारा विधानसभा श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. वही श्री ईश्वर साहू विधायक साजा श्री पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई, श्री नटवर ताम्रकार  नगर पालिका अध्यक्ष अहिवारा, श्री सतीश साहू  विधायक प्रतिनिधि,जिला महामंत्री द्वय  प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुमन साहू  अध्यक्ष मुरमुन्दा मंडल,संजय पांडेय महामंत्री, रामकुमार धनकर, राजा शर्मा, गणेश टंडन, के के खेलवार, अग्रलाल जोशी, प्रवेश शर्मा भाजयूमो अध्यक्ष अहिवारा,विक्की वर्मा, महेन्द्र साहू,अमित मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भिलाई, द्वारिका चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा, दिवेश यादव, डागेंद्र साहू के सहित सैकड़ो की संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.




रायपुर मोटर्स मर्चेंट एसोसिएशन  रावाभाटा इकाई के तत्वावधान मे अयोध्या श्री राम मंदिर के स्थापना दिवश  प्रतिष्ठा द्वादशी  के  उपलक्ष पर ट्रांसपोर्ट नगर, होटल एट्री पॉइंट के पास विराट भड़ारे का आयोजन किया गया किसमे लगभग 4000 हजार भगतो ने प्रसाद ग्रहण किया.

इस भड़ारे के विशेष आमंत्रित सदस्य विरगाँव नगर निगम के महापौर  नन्द कुमार देवांगन, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनदयाल गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के रमन नायडू, बजरंग दल के रमन जी के साथ साथ RMMA के अध्यक्ष कमल जीत सिंह, राजेंद्र भुट्टानी, प्रदीप झंड,गोवर्धन दास मोहता नीरज दुबे, कौशल  बड़रिया, विकाश मोहता, आशुतोष शर्मा, अनूप डो कानीया सभी ने भड़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाया 

आगे भी इसी प्रकार का आयोजन समिति द्वारा होता रहेगा इसका संकल्प लिया गया.