कवर्धा,असल बात कवर्धा, ।नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, ।नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के सयुक्त तत्वधान में ब्लाक स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन बोड़ला महाविद्यालय में किया गया। खेलकुद प्रतियोगिता के अतर्गत 100 मीटर, 400 मीटर, रस्सा-कस्सी, तावा फेक, गोला फेक एंव कबड्डी का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ निषाद ने सभी को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि यह आयोजन ब्लाक स्तर के बाद जिले एंव राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागी भाग लेगें। सहायक प्रध्यापक श्री सनत देवागन ने सभी को खेलकुद के महत्व बताते हुए सभी को ऐसे आयोजनो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राकेश गौतम, योगेश धु्रर्वे, टीमकचंद नौरग, पुखराज भारद्वाज, अन्नपुर्ण शर्मा, कमल मिश्रा, शकर साहू, जयंक खुराना, प्रिया राठौर, पुनीराम यादव उपस्थित थे।
असल बात