Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो, सभी टीम निष्पक्षता के काम करें - आब्जर्वर रेड्डी, सामान्य प्रेक्षक बी. विवेकानंद रेड्डी ने नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

कवर्धा,असल बात कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी. विवेकानंद रेड्डी ने आज जिला कार्यालय में आयोजित...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी. विवेकानंद रेड्डी ने आज जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रेक्षक श्री रेड्डी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं और मतदाताओं की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो और किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की पक्षपात की गुंजाइश न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि वे बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकें।

प्रेक्षक ने मतदान दलों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से भली-भांति अवगत कराया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी विशेष रूप से की जाए और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

आब्जर्वर श्री रेड्डी ने  अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवाई, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडों , उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त सहित सभी नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


नगर निकाय चुनाव में 453 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, 11 फरवरी को संभावित मतदान


कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले में नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए 453 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिले में 2 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में कुल 120 वार्ड हैं, जिनमें 78,817 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर निकाय निर्वाचन के लिए 145 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नगर पालिका कवर्धा में 52, पंडरिया में 18, तथा पाण्डातराई, पिपरिया, इंदौरी, बोड़ला और सहसपुर लोहारा की नगर पंचायतों में 15-15 मतदान केंद्र शामिल हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद 31 जनवरी को अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान की आवश्यकता होने पर 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा, जबकि 15 फरवरी को मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी।

निर्वाचन व्यय सीमा के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम 8 लाख रुपए, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 6  लाख रुपए वार्ड पार्षद नगर पालिका के लिए 3,000 हजार रुपए और वार्ड पार्षद नगर पंचायत के लिए ₹1,000 की सीमा तय की गई है। वहीं, नामांकन शुल्क नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 15,000 हजार रुपए और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10,000 हजार रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होगी।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में, 17 और 20 फरवरी को संभावित मतदान


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें प्रथम चरण में विकासखंड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा और द्वितीय चरण में विकासखंड पंडरिया एवं बोड़ला में मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया 3 फरवरी तक पूरी होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 4 फरवरी को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है, इसके बाद उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान की आवश्यकता होने पर प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी और द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत 469 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए और 6,166 वार्डों में पंच पद के लिए चुनाव होगा। 1163 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराई जाएगी, जिनमें कवर्धा में 265, सहसपुर लोहारा में 243, बोड़ला में 308 और पंडरिया में 347 मतदान केंद्र होंगे।

निर्वाचन व्यय सीमा के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 4,000 हजार रुपए जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 2,000, रुपए सरपंच पद के लिए 1,000 रुपए तथा पंच पद के लिए 50 रुपए जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह राशि आधी होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में 90 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों और आम नागरिकों के लिए जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से किसी भी निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07741-232038 जारी किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।

असल बात,न्यूज