Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, अवैध पिस्टल के साथ बदमाशों ने सोसल मीडिया में वीडियो अपलोड, मां का कहना है बेटे को जान का खतरा

  रायपुर : रायपुर में तलवार लहराते और चाकू से केक काटते हुए युवकों का वीडियो पहले भी सामने आया है. जिसमे युवाओं की टोली ने शक्ति प्रदर्शन क...

Also Read

 रायपुर : रायपुर में तलवार लहराते और चाकू से केक काटते हुए युवकों का वीडियो पहले भी सामने आया है. जिसमे युवाओं की टोली ने शक्ति प्रदर्शन किया. 5-6 युवक तलवार, चाकू, कटार जैसे हथियार लहराते कैमरे में रील्स बनवाई. फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.रायपुर में अमूमन हर दिन चाकूबाजी की वारदात हो रही है. पुलिस चाकूबाजों की परेड भी करवा रही है. इसके बावजूद ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक युवक की आईडी से अपलोड हुए वायरल वीडियो में दिख रहा है.बताया जा रहा है कि वही एक वीडियो अरुण यादव का भी वायरल हुआ है जहां पर ओम दूबे को धमकी दे रहा है एक वीडियो में और वीडियो में पिस्टल और ज़िंदा कारतूस मैगजीन दिखा रहा है उसकी मां ने आरोप लगाई है कि मेरे और मेरे पुत्र को जान का ख़तरा है अरुण यादव मेरा और मेरे पुत्र.को पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर देगा एसपी ऑफिस में आवेदन दी है. राजधानी में पिस्टल से युवक केक काट रहे हैं . राजधानी में एक अलग चलन चल रहा है. युवक में अलग टेंड है कि केक को पिस्टल के मैगजीन से केक काट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ak गैंग के गुर्गे विज्जू नामक के अपने साथी पराग बरछा और अर्पित राजपूत जो की हैप्पी रंगी सुंदर नगर निवासी के दोस्त हैं सब ak गैंग से जुड़े हुए सदस्य हैं. जिसको अरुण यादव से संचालित करता है. जो आजाद चौक थाने का नगरनी बदमाश हैं. अतुल विवेक भी अन्य युवको से नशा का काम करते हैं. और नशा बेचते भी हैं. अभी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं