महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दो ट्रक सब्जियां प्रयागराज रवाना,सांसद विजय बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भिलाई दुर्ग. असल ब...
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दो ट्रक सब्जियां प्रयागराज रवाना,सांसद विजय बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भिलाई दुर्ग.
असल बात news.
देशसेवा हो,जनहित के कार्य हों, समाज सेवा का कार्य हो अथवा धार्मिक कार्य, भिलाई दुर्ग ने हमेशा उसमें बढ़-चढ़कर योगदान दिया है. हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल प्रयागराज में अभी कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है इसमें श्रद्धालुओं की सेवा करने में भी दुर्ग जिला बढ़ जाएगा योगदान दे रहा है.
परंपरागत रूप से नदियों के संगम को पवित्र स्थान माना जाता है, लेकिन प्रयागराज के संगम के महत्व को सबसे पवित्र माना जाता है क्योंकि यहाँ पवित्र गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती मिलकर एक हो जाती हैं। अभी इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा की कड़ी में उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग जिले से दो ट्रक सब्जियां भेजी गई है. इसमें लगभग 200 टन सब्ज़ी भरी है.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इसमें जिले के उत्साही समाजसेवियों का बड़ा योगदान है जिसमें,छत्तीसगढ़ युवा प्रगति शील किसान संघ के द्वारा
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि भिलाई दुर्ग औद्योगिक नगर है लेकिन यहां के लोगों में अपने धर्म के पहले प्रति गहरी आस्था है.