Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कांग्रेस ने पूर्व पार्षद पर जताया भरोसा, भाजपा ने प्रदेश महामंत्री को मैदान में उतारा

  धमतरी. कांग्रेस ने नगर निगम धमतरी महापौर के लिए विजय गोलछा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को ...

Also Read

 धमतरी. कांग्रेस ने नगर निगम धमतरी महापौर के लिए विजय गोलछा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को मैदान में उतारा है. यहां भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अपनी पहली प्राथमिकता में शहर के रुके विकास कार्यों को गति देने का दावा कर रहे हैं.



जानिए कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा

कांग्रेस ने विजय गोलछा को महापौर प्रत्याशी बनाया है. वो कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं. शहर ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे हैं. विजय गोलछा 1998 से 2003 तक पार्षद रहे. सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. जैन स्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के वर्तमान अध्यक्ष हैं. उन्होंने बातचीत में कहा, पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है उस पर मैं खरा उतरूंगा. मेरा मुख्य उद्देश्य शहर में मूलभूत सुविधाओं पर काम करना होगा. चुनाव में सबकी चुनौती रहती है, मैं अपना काम करूंगा.

भाजपा प्रत्याशी रोहरा के पास 20 सालों का राजनीतिक अनुभव

धमतरी नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है. 51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं. उन्होंने बीकॉम स्नातक तक की पढ़ाई की है. राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. रामू रोहरा के पास 22 सालों का राजनीतिक अनुभव है.