नारायणपुर, रायपुर . असल बात न्यूज़. बस्तर के जंगल क्षेत्र में नक्सलवादियों ने आज फिर घात लगाकर विस्फोट कर दिया है. यह घटना नारायणपुर जिले म...
नारायणपुर, रायपुर .
असल बात न्यूज़.
बस्तर के जंगल क्षेत्र में नक्सलवादियों ने आज फिर घात लगाकर विस्फोट कर दिया है. यह घटना नारायणपुर जिले में हुई है जिसमें रोड ओपनिंग पार्टी के दो जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायल जवान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.बीजापुर के पुतकेल में हुए माओवादी हमले में घायल हुए दो बहादुर जवानों से आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने रायपुर के अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों का कुशलक्षेम जाना, उनसे बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैम्प गारपा से गारपा ग्राम के मध्य ROP पार्टी लगने के दौरान BSF की ROP पार्टी पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। इसमें BSF के दो जवान घायल हो गए हैं। यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा मिलकर नक्सलवाद के खाते के लिए तेज मुहिम शुरू की गई है और नक्सलियों के साथ लगातार मुठभेड़ चल जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घायल जवानों से की मुलाकात, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों से जवानों के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इन जवानों के शौर्य और साहस के कारण नक्सल मोर्चे पर हमें निरंतर सफलता मिल रही है।
उपमुख्यमंत्री ने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए संकल्पित है। जवानों के बलिदान और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनके साहस ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।