Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण, आदिवासी बैगा परिवारों को मिली राहत

कवर्धा,असल बात कवर्धा ,छत्तीसगढ़  के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश एवं पहल पर आज वनांचल क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा ,छत्तीसगढ़  के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश एवं पहल पर आज वनांचल क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में वनांचल क्षेत्र वासियो को राहत पहुंचाना था। आज ग्राम पंचायत बोक्करखार और शम्भूपीपर में निवासरत 1000 आदिवासी बैगा परिवारों को कंबल वितरित किए गए। 

कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कांशीराम उइके, श्री राजेश साहू, श्री अमित वर्मा, श्री नरेश चंद्रवंशी, बजरहा पटेल, अजय वर्मा, बद्रीप्रसाद वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के संदेशों को बताते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस कंबल वितरण के माध्यम से हम उन परिवारों तक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो सर्दी के मौसम में अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं होते।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्राम बोक्करखार और शम्भूपीपर के लोगों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया और बताया कि सर्दी के मौसम में यह कंबल उनके लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत हर परिवार को कंबल दिया गया, जिससे वे ठंड से बच सकेंगे और अपनी दैनिक जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकेंगे। इस पहल से आदिवासी बैगा परिवारों को कड़ी सर्दी से राहत मिली है।

असल बात,न्यूज