कोंडागांव . असल बात न्यूज़. जिला पंचायत कोंडागांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 06, 07, 08, 10 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क...
कोंडागांव .
असल बात न्यूज़.
जिला पंचायत कोंडागांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 06, 07, 08, 10 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र 02, 03, 04 और 05 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र 09 के लिए अनारक्षित मुक्त और 11 और 12 के लिए अनारक्षित महिला निर्धारित की गई है. हम आपको बता दें कि जिला पंचायत कोंडागांव के अध्यक्ष पद का भी आज रायपुर में आरक्षण हो गया है और यह पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है.
*जनपद पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण
जनपद पंचायत बड़े राजपुर के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, केशकाल के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, फरसगांव के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, माकड़ी के लिए अनुसूचित जनजाति महिला और जनपद पंचायत कोंडागांव के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति महिला निर्धारित की गई है।
*जनपद पंचायत के सदस्यों का आरक्षण
*जनपद पंचायत बड़ेराजपुर* के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3, 4, 9, 11, 12, 14 और 17 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र 1, 2, 5, 6, 8, 10 और 15 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र 07 और 16 के लिए अनारक्षित महिला और 13 के लिए अनारक्षित मुक्त निर्धारित की गई है।
*जनपद पंचायत केशकाल* के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3, 4, 6, 8, 12, 14 और 15 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र 1, 2, 5, 9, 10 और 11 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र 16, 17 के लिए अनारक्षित मुक्त और 07 और 13 के लिए अनारक्षित महिला निर्धारित की गई है।
*जनपद पंचायत फरसगांव* के निर्वाचन क्षेत्र 01 के लिए अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 11, 16 और 18 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3, 4, 13, 14, 17, 19 और 20 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र 02 और 10 के लिए अनारक्षित मुक्त और 12 और 15 के लिए अनारक्षित महिला निर्धारित की गई है।
*जनपद पंचायत माकड़ी* के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02, 03, 04, 09, 11, 12, 15 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, 01 और 10 के लिए अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र 05, 06, 07, 13 , 14, 16 और 18 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त, निर्वाचन क्षेत्र 08 और 17 के लिए अनारक्षित मुक्त निर्धारित की गई है।
इसी तरह *जनपद पंचायत कोंडागांव* के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 07, 11, 15, 17,18, 21, 22 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला, 10 के लिए अनुसूचित जाति महिला, निर्वाचन क्रमांक 06, 12, 20 के लिए अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्रमांक 04, 05, 08, 09, 13, 14, 19, 24 एवं 25 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03, 16 और 23 के लिए अनारक्षित मुक्त किया गया है।