असल बात न्युज गणतंत्र दिवस के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़या सुपेला पुलिस की बड़ी उपलब्धी टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा स...
असल बात न्युज
गणतंत्र दिवस के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़या
सुपेला पुलिस की बड़ी उपलब्धी
टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति डेरा बस्ती मैदान सुपेला में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध शराब विक्रय पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देशन प्राप्त है राष्ट्रीय शुस्क दिवस मे सूचना मिलते ही मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी बादल उइके पिता रामु उइके उम्र 46 साल एवं अक्षय उइके पिता बादल उइके उम्र 24 साल दोनो निवासी आरक्षी नगर डेरा बस्ती सुपेला उपस्थित मिला जिनके कब्जे से 70 पौवा देशी मशाला एवं 9 पौवा जम्मु गोवा, 23 परैवा जप्सी दिरा कीमती 26260 रूपये एवं बिक्री रकम 350 रूप्ये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध आबकारी एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, सउनि प्रदीप तिवारी, प्रआर. उपेन्द्र सिंह, आरक्षक राजु राण, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।