रायपुर . असल बात news. 19 जनवरी 2025. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने भिलाई स्टेशन, मरौदा एवं पर पी पी यार...
रायपुर .
असल बात news.
19 जनवरी 2025.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने भिलाई स्टेशन, मरौदा एवं पर पी पी यार्ड, भिलाई मार्शलिंग यार्ड परिक्षेत्र का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत में महाप्रबंधक ने रायपुर से मरौदा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । भिलाई स्टेशन पर उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले चरण में श्री तरुण प्रकाश ने पी पी यार्ड, भिलाई मार्शलिंग यार्ड का निरीक्षण किया । उन्होंने यार्ड की कार्यक्षमता बढ़ाने और संचालन में बढ़ोत्तरी के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये पी पी यार्ड भिलाई में स्थित आर ओ एच डिपो में भिलाई में शीयरिंग मशीन का शुभारंभ किया।
इसके बाद महाप्रबंधक ने इस रेल खंड में पढ़ने वाले सभी तकनीकी साधन संसाधनों की स्थिति का आकलन किया । उन्होंने इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं एवं माल लदान परिवहन की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारियों से कहा कि हमारे सभी संसाधनों को दुरुस्त रखना है, ताकि हम देश की आर्थिक प्रगति में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सकें । महाप्रबंधक के इस निरीक्षण दौरे से रेलवे के संचालन और यात्री सेवाओं में सुधार के साथ-साथ रेलवे परिसंपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित होगा ।इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद सहित रायपुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे ।