कवर्धा,असल बात कवर्धा, नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगित...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया महाविद्यालय में किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर, 400 मीटर, रस्सा-कस्सी, तावा फेंक, गोला फेंक और कबड्डी शामिल थे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ निषाद ने कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए बताया कि यह आयोजन ब्लॉक स्तर पर संपन्न हुआ है, और इसके बाद जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें ब्लॉक स्तर के विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ. के. तिग्गा ने सभी प्रतिभागियों को खेलकूद के महत्व को समझाया और उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम में श्री लवन सिंह कंवर, श्री आगरदास बघेल, श्री यशोधरा मानिकपुरी, श्री मुकेश सेन, श्री अश्विन साहू, श्री जेवियर एक्का, श्री जितेंद्र जागडे, श्री राजकुमार जोशी, श्री परसोत्थम निर्मलकर, श्री दुर्गेश साहू और श्री सूरज निर्मलकर भी उपस्थित थे। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति उनका उत्साह बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
असल बात,न्यूज