Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वन अधिकार प्राप्त भूमि के प्रभावितों को मुआवजा देने के संबंध में निर्णय लेने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने का निर्देश

*जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न कोण्डागांव . असल बात news.   यहां वन अधिकार समिति की बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के प्राप्...

Also Read


*जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न

कोण्डागांव .

असल बात news.  

यहां वन अधिकार समिति की बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के प्राप्त 260 आवेदनों को सर्वसम्मति  से अनुमोदित कर दिया गया है.वहीं वन अधिकार प्राप्त भूमि के प्रभावितों को मुआवजा देने के संबंध में निर्णय लेने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया गया है. 

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम एवं डीएफओ केशकाल श्री गुरूनाथन एवं समिति के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के लिए प्राप्त कुल 260 आवेदन का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही रकबा सुधार के लिए ग्राम पंचायत बड़े भिरावड़ के 03 एवं ग्राम पंचायत नेवता के 01 प्रकरण की समीक्षा की गई। इसी प्रकार कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनउसरी माकड़ी (जोबा) में सेतुमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य में वन अधिकार प्राप्त भूमि के प्रभावित होने पर मुआवजा की मांग पर वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती रमिला मरकाम औरआदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बीएल बंजारे भी उपस्थित थे।






बैंक सखी के माध्यम से अब प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की होगी निकासी

जिले के प्रभारी सचिव श्री भीम सिंह ने हाल ही में विकास कार्यों का जायजा लेने के दौरान ग्राम संबलपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने बैंक सखियों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को उनके खातों में जमा राशि की निकासी बैंक सखियों के माध्यम से किया जाए। इसका उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के पास ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें जिला या विकासखंड स्तर पर बैंक तक आने की आवश्यकता न पड़े।

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के टीम द्वारा इस दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए, केशकाल विकासखंड के ग्राम कुएमारी में बैंक सखी ममता कुंजाम ने बाजार स्थल पर एक छोटी सी जगह में लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान की। इस पहल का सबसे पहला लाभ ग्राम कुएमारी की निवासी सूरजबती को मिला, जिन्होंने अपने आवास की राशि बैंक सखी के माध्यम से प्राप्त की। सूरजबती ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "पहले हम लोग बैंकिंग कार्य के लिए 35 किलोमीटर दूर केशकाल जाना पड़ता था। इससे समय और पैसे दोनों की नुकसान होती थी। लेकिन अब मुझे बैंक सखी के माध्यम से अपने ही गाँव में प्रधानमंत्री आवास की राशि प्राप्त हो गई। यह मेरे लिए बड़ी राहत है।" 

बैंक सखी ममता कुंजाम क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। जिसमें शासन द्वारा महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाली महतारी वंदन योजना की राशि, पेशन, स्कूली छात्रों की छात्रवृति के साथ अन्य बैंकिग लेन-देन शामिल है।  

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को सरल और सुलभ बनाना है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी, जिनके पास बैंक तक जाने के लिए समय या साधन नहीं है। प्रभारी सचिव के निर्देशों के अनुसार, बैंक सखियों के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि प्रत्येक ग्रामीण तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। 

इस अवसर पर श्री विनय सिंह जिला मिशन प्रबन्धक, श्री दुर्योधन मेघ जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री कुंजलाल सिन्हा फायनेस, एवं श्री हरीश मण्डवी ब्लाक प्रबंधक कुए मारी सचिव उपस्थित थे।





जल जीवन मिशन से हसलनार में बदलाव की शुरुआत,घर घर तक पहुंच रही स्वच्छ पेयजल

ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की समस्या से न केवल जीवनशैली प्रभावित होती है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक कठिनाइयां भी जन्म लेती है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान न किया जाए, तो यह भविष्य में और गंभीर रूप ले सकती है। इस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन जैसे योजना लाकर किया है। 

कोंडागांव जिले से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम हसलनार में प्रधानमंत्री श्री मोदी  की दूरदर्शी सोच ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से बदलाव की शुरुआत हुई है । इस योजना के तहत ग्राम में प्रत्येक घर को नल से जल आपूर्ति का कनेक्शन प्रदान किया गया। गाँव में कुल 288 फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन स्थापित किए गए, और इस तरह ग्राम हसलनार "हर घर जल ग्राम" घोषित हुआ है।

ग्रामवासियों के जीवन में आया बदलाव

जल जीवन मिशन मिशन ग्राम हसलनार के लोगों के लिए एक बदलाव की शुरुआत कर दिया है। पहले जहाँ गाँव के लोग पीने के पानी के लिए हैण्ड पम्प और कुआ पर निर्भर रहा करते थे वही आज गाँव के लोग घर पर ही पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना ने विशेष रूप से महिलाओं के जीवन को आसान बनाया है। नल से जल आपूर्ति ने महिलाओं को पानी की चिंता से मुक्त कर दिया है। यह सुविधा केवल समय बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में पानी से होने वाली बीमारियों जैसे टाइफॉइड, कॉलेरा और हेपेटाइटिस से बचाव में भी सहायक सिद्ध होगी।

महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए "जल वाहिनी" समूह का गठन किया गया है। इस समूह में हस्तिबा, अनीता, सुनीता, मुलबती और छबीला को जल परीक्षण के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। ये महिलाएं अब न केवल जल की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर रही हैं।