रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज दो जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के म...
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज दो जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11:30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलिपेड, रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे जांजगीर-चंपा पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 12:20 पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे, हसदेव क्रेटर्स हब का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, फिर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:55 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड खोखरा भांठा, जांजगीर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.15 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा पहुंचेंगे और कार द्वारा वहां से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण महासमुंद आएंगे. मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर और बलौदाबाजार में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
उप मुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर और बलौदाबाजार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे आज दोपहर एक बजे रायपुर के स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी अधिवेशन में शामिल होंगे. जिसके बाद दोपहर ढाई बजे रायपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे. वे शाम चार बजे बलौदाबाजार में जिला ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे. डिप्टी सीएम साव शाम पांच बजे बलौदाबाजार से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम साढ़े छह बजे वापस रायपुर लौट पहुंचेंगे.
प्रशासक आज से संभालेंगे रायपुर निगम का काम काज
रायपुर नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो चुका है. आज से प्रशासक रायपुर निगम का काम काज संभालेंगे. रायपुर जिला कलेक्टर नगर निगम के प्रशासक होंगे. अब रायपुर नगर निगम का परिषद गठन तक कलेक्टर काम काज संभालेंगे.
रायपुर में वन अधिकार अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन पर कार्यशाला
राजधानी रायपुर के सिविल लाइन सर्किट हाउस में आज वन अधिकार अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन पर कार्यशाला होगी.
अधिकारों की मान्यता, वनों का प्रबंधन, संरक्षण, अभिसरण से आजीविका सम्बन्ध सहित अन्य विषयों पर परिचर्चा होगी. सभी जिलों के सहायक आयुक्त, परियोजना समन्वयक कार्यशाला में मौजूद रहेंगे.
जारी हो सकती है भाजपा जिला अध्यक्ष की दूसरी सूची
भाजपा जिला अध्यक्ष की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है. 36 में से 15 जिलों में भाजपा ने जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं.
जातीय समीकरण के आधार पर जिला अध्यक्ष नियुक्ति की गई है. 15 जिला अध्यक्ष की सूची में ओबीसी वर्ग को अब तक सबसे ज्यादा फायदा मिला है.