कवर्धा,असल बात कवर्धा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पक्के मकान बनाने के सपने को साकार कर दिया है। इस...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पक्के मकान बनाने के सपने को साकार कर दिया है। इस योजना ने न केवल गरीब और कमजोर परिवारों को आवास उपलब्ध कराया है, बल्कि उनकी जीवनशैली और सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बड़ा बदलाव किया है। कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत दशरंगपुर में रहने वाले मनीराम और उनका परिवार इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
मनीराम पहले खपरैल और मिट्टी के घर में अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के साथ रहते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए असंभव था। मनीराम और उनका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का मकान मिलने से अब उनका परिवार सुरक्षित और आरामदायक जीवन जी रहा है। पुराने घर में बारिश के दिनों में पानी टपकता था और किचड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। मनीराम ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें मुफ्त में पक्का मकान बनाने में सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ने मनीराम और उनके परिवार का जीवन पूरी तरह से बदल दिया है। भारत सरकार की 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना (SECC) में मनीराम का नाम आवास की पात्रता सूची में सम्मिलित था। ग्राम सभा ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके नाम का प्रस्ताव पारित किया और 2024-25 में आवास की स्वीकृति प्रदान की। उनका प्रधानमंत्री आवास आईडी क्रमांक CH2940667 है।
आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि उनके बैंक खाते में ऑनलाइन एफटीओ के माध्यम से स्थानांतरित की गई। पहली किस्त मिलते ही मनीराम ने आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। जैसे-जैसे निर्माण कार्य में प्रगति हुई, उन्हें दूसरी और अंतिम किस्त की राशि भी प्रदान की गई। मनीराम को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत उनके जॉब कार्ड क्रमांक CH-02-001-047-001/332 के माध्यम से अपने ही घर के निर्माण कार्य में रोजगार मिला और मजदूरी का भुगतान भी किया गया।
इसके अतिरिक्त, मनीराम और उनके परिवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रियायती दर पर सिलेंडर और गैस चूल्हा, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और नल-जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।
मनीराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने पर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। अब हमें किसी मौसम की चिंता नहीं रहती, और हमारा जीवन पहले से बहुत बेहतर और सुरक्षित हो गया है।
असल बात,न्यूज