भिलाई,असल बात भिलाईनगर। निगम भिलाई के नालंदा स्कुल कुरूद के पास शासकीय भूमि में अपने घर के सामने सात लोगो के द्वारा तार धेरा कर किये गये अवै...
भिलाई,असल बात
भिलाईनगर। निगम भिलाई के नालंदा स्कुल कुरूद के पास शासकीय भूमि में अपने घर के सामने सात लोगो के द्वारा तार धेरा कर किये गये अवैध कब्जे को जोन दो के राजस्व अमले ने बेदखल किया.
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया है कि निगम क्षेत्र में होने वाले अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण पर मानिटरिंग कर तत्काल बेदखली की कार्यवाही करे. जोन आयुक्त यशा लहरे के निर्देश पर जोन दो का राजस्व अमला ने वार्ड 22 कुरूद में नालंदा स्कुल के पास बेदखली कार्यवाही किया. जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की कलेक्टर समय सीमा में दर्ज शिकायत के आधार पर कुरूद में सात लोगो के द्वारा शासकीय भूमि पर तार धेरा कर किये गये अवैध कब्जे को जे. सी. बी.से हटाया गया. इसी प्रकार कुरूद रोड में आई. टी. आई. के सामने सडक पर निर्माणाधीन मकान के मालिक द्वारा नाली को बंद किये जाने कि आयुक्त श्री पाण्डेय को व्हाट्स्एप पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर बंद नाली को खुलवाया गया.
कार्यवाही के दौरान ए. आर. ओ.शरद दुबे, वार्ड प्रभारी अरूण सिंह, कृष्ण कुमार सुपैत, गुप्तानंद तिवारी, हरि ताम्रकार, मदन मोहन तिवारी, जागेश्वर पटेल,अमीत कोसरे,प्रतीक तिवारी, तोड फोड दस्ता के कर्मचारी उपस्थित रहे.
भिलाई,असल बात