Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कल भाजपा के 19 जिलों के अध्यक्षों के नामों की होगी घोषणा

कल भाजपा के 19 जिलों के अध्यक्षों के नामों की होगी घोषणा  नई दिल्ली, छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़.  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध...

Also Read


कल भाजपा के 19 जिलों के अध्यक्षों के नामों की होगी घोषणा 

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़.

असल बात न्यूज़. 





छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों के पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी अवरोध के संपन्न  कर लिया गया है. इन सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक पहुंचे, दिल्ली से अनुशंसित नामों को घोषित किया गया और फिर उस अभ्यर्थी का बाकायदा नॉमिनेशन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर कर उसे अध्यक्ष चुना गया.अब पार्टी के कार्यकर्ताओं और राजनीति से जुड़े अन्य लोगों की नजर से बचे जिले के अध्यक्षों की ओर लगी हुई है.इनका भी चुनाव कल 6 जनवरी को पूर्ण कर लिया जाएगा. अभी जो जिले बचे हैं उसमें बस्तर संभाग के ढेर सारे जिले शामिल हैं. राजनांदगांव और कवर्धा जिले में तो प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही चुनाव कराने की संभावना है.

 हमारा जो अनुमान है इन जिलों में नया अध्यक्ष कौन हो सकता है ? उसके संभावित नाम की सूची हम दे रहे हैं.. बिलासपुर शहर और ग्रामीण से एक-एक ही नाम होने की जानकारी मिली है इसलिए हम वहां का नाम घोषित नहीं कर रहे है...

बिलासपुर शहर.....

बिलासपुर ग्रामीण.....

सुकमा -

दंतेवाड़ा- संतोष गुप्ता

बस्तर -वेद प्रकाश पांडेय 

गरियाबंद -अनिल चंद्राकर

महासमुंद -येतराम साहू या अनीता यादव 

धमतरी- प्रकाश बैस या कविइंद्र जैन 

सक्ति-- खिलावन साहू या टिकेश्वर गभेल 

जांजगीर-चाम्पा - पुरुषोत्तम तिवारी या अंदेश जांगड़े  

सरगुजा भारत सिंह सिसोदिया 

कोंडागांव- सेवक राम नेताम (पूर्व विधायक )

नारायणपुर -

कोरिया -

महेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी  

छुईखदान खैरागढ़ गंडई - डॉ विशेष साहू या राजकिशोर दास 

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ - ज्योति पटेल

 बलौदा बाजार -आनंद यादव 

बेमेतरा- अजय साहू या दयावंत बंदे