*कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का जाना हालचाल *बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश कोंडागांव . असल बात ne...
*कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का जाना हालचाल
*बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश
कोंडागांव .
असल बात news.
मोहला मानपुर जिले से भ्रमण के लिए निकली स्कूली बच्चों की बस के कल रात को कोंडागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उन्हें आगे के उपचार के लिए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इसमें चार बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना में वही एक शिक्षक और बस के ड्राइवर की मृत्यु हो जाने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि मोहला मानपुर जिले से स्कूली बच्चों का दल बस्तर भ्रमण के लिए यहां पहुंचा था, जहां लौटते समय उनके बस का कोंडागांव जिले के चिखलपुट्टी के पास रात में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक और ड्राइवर की मृत्यु हो गई है जबकि घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल मोहला मानपुर जिले के स्कूली बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के मेडिकल जांच रिपोर्ट की जानकारी ली और सीएमएचओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चार बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों की टीम के साथ शीघ्र रायपुर रैफर के लिए निर्देश दिए।मौके पर दीपेश अरोरा भी उपस्थित रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर को अत्यंत दुःखद बताया है। उन्होंने स्कूली बच्चों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं तथा ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन