दुर्ग, पाटन . असल बात न्यूज़. यहां पाटन के नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के दो प्रबल दावेदारों को टिकट तो नहीं मिल सकी क्योंकि टिकट तो किसी ...
दुर्ग, पाटन .
असल बात न्यूज़.
यहां पाटन के नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के दो प्रबल दावेदारों को टिकट तो नहीं मिल सकी क्योंकि टिकट तो किसी एक को ही मिलनी थी,लेकिन उनकी धर्मपत्नियों को पार्षद पद की टिकट दी गई है, पार्टी ने इस तरह से सभी कार्यकर्ता को संतुष्ट करने की कोशिश की है.
अध्यक्ष पद के दावेदार होरीलाल देवांगन की धर्मपत्नी श्रीमती सीता होरीलाल देवांगन को यहां के वार्ड 6 से टिकट दी गई है जोकि आरक्षित महिला के लिए सुरक्षित है .इसी तरह से अध्यक्ष पद के एक अन्य दावेदार बाबा वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती नेहा बाबा वर्मा को यहां के वार्ड चार से टिकट देकर संतुस्ट करने की कोशिश की गई है. पार्टी ने कुणाल शर्मा को वार्ड 3 से पार्षद पद की टिकट दी है. उल्लेखनीय है कि यहां अध्यक्ष पद की टिकट के लिए अंतिम समय तक जंग चल रही थी. इसमें टिकट की दावेदारी के लिए तीन नाम से चल रहे थे जिसमें से अंततः योगेश निक्की भाले को अध्यक्ष पद की टिकट दे दी गई है.
यहां के पार्षद पद के अन्य उम्मीदवारों का नाम इस प्रकार हैं..
वार्ड एक - चंद्रप्रकाश देवांगन
वार्ड 2 - जितेंद्र निर्मलकर
वार्ड 3 - कुणाल शर्मा
वार्ड चार - श्रीमती नेहा बाबा वर्मा
वार्ड पांच - मान सिंह कश्यप
वार्ड 6- श्रीमती सीता होरीलाल देवांगन
वार्ड 7- श्रीमती तारिणी ठाकुर
वार्ड 8 - राज देवांगन
वार्ड 9- प्रेम प्रकाश कुर्रे
वार्ड 10 - चिरंजीव देवांगन
वार्ड 11 - केवल देवांगन
वार्ड 12 = श्रीमती अन्नपूर्णा अनुज पटेल
वार्ड 13- श्रीमती संगीता धुरंधर
वार्ड 14 - राधिका कोरो
वार्ड 15- देवेंद्र कुमार ठाकुर