Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बीजापुर जिले के घने जंगलों के बीच भीषण IED ब्लास्ट, ऑपरेशन कर लौट रहे सुरक्षा बल के जवानों पर हमला, नौजवानों के शहीद हो जाने की खबर नौ जवानों के शहीद हो जाने की खबर

  रायपुर, जगदलपुर . असल बात न्यूज़. बीजापुर जिले के घने जंगलों के बीच भीषण  IED ब्लास्ट हो गया है जिसमें नौ जवानों के शहीद हो जाने की खबर आ ...

Also Read

 


रायपुर, जगदलपुर .

असल बात न्यूज़.

बीजापुर जिले के घने जंगलों के बीच भीषण IED ब्लास्ट हो गया है जिसमें नौ जवानों के शहीद हो जाने की खबर आ रही है. नक्सलियों के खिलाफ राज्य में चल रही तेज कार्रवाई के बीच नशीलियों ने या भीषण विस्फोट किया है. शहीदों में एक वाहन का ड्राइवर भी शामिल है. पटना की खबर मिलने के बाद बचाव दल को पटना स्टार परिवहन कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. बीजापुर जिले के कुटरु में नक्सलियों के द्वारा एलईडी ब्लास्ट करने जिसमें नौजवान शहीद हो गए की घटना पर गहरा सॉफ्टवेयर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  कहां है कि नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसी से घबराकर नक्सली इस तरह के कायराना हरकत कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगाता जारी रहेगा.

  सूत्रों ने बताया कि यह घटना जिला-बीजापुर के Kutru-Bedre road मार्ग पर हुई है. वहां के कुछ लोगों ने बताया है कि भीषण ब्लास्ट हूआ हैl दंतेवाड़ा नारायणपुर बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन से वापस लौट रही थी तब यहां ब्लास्ट किया गया है. आशंका है कि नक्सलियों ने पहले से जाल बिछा रखा था तथा पार्टी के वापस लौट के रास्ते पर नजर रखी जा रही थी और पार्टी वहां पहुंची तो ताक लगाकर  ब्लास्ट किया गया है.. यहां आज लगभग दोपहर 2:15 की घटना है. इससे कहा जा सकता है कि नक्सलियों में अभी भी बुलंद है और वे ताक लगाकार सुरक्षा बलों के जवानों पर दोपहर तक में भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं

 सूत्रों  ने बताया है कि लगभग 14ः15 बजे *जिला बीजापुर* के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें Dantewada DRG के  08 जवान और एक driver सहित कुल 09 के शहीद होने की सूचना मिली है। 

*जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी - मुख्यमंत्री श्री साय

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने   बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।