Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव, दो चरणों में होगा चुनाव, पहली सूची में 5 जनवरी को 14 जिलों में घोषित होंगे नए जिला अध्यक्ष, दूसरी सूची दूसरे दिन जारी होगी, पहली सूची में किसी भी महिला को जगह नहीं मिलने की खबर

0  भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव, दो चरणों में होगा चुनाव, पहली सूची में 5 जनवरी को 14 जिलों में घोषित होंगे नए जिला अध्यक्ष, दूसरी सूची दूसरे दि...

Also Read

0  भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव, दो चरणों में होगा चुनाव, पहली सूची में 5 जनवरी को 14 जिलों में घोषित होंगे नए जिला अध्यक्ष, दूसरी सूची दूसरे दिन जारी होगी

0 14 जिलों के अध्यक्षों का नाम पहुंच गया छत्तीसगढ़ 

0 राजनांदगांव और कवर्धा जिलों में रोका जा रहा है नाम, यहां अभी नहीं होगी भाजपा के जिला अध्यक्षों की की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही यहां नए जिला अध्यक्षों का नाम  घोषित होने की संभावना  

0 भिलाई जिला में पुरुषोत्तम देवांगन या महेश वर्मा में से होगा कोई अध्यक्ष 

0 कोंडागांव जिले में अध्यक्ष का नाम कल होगा घोषित 


नई दिल्ली,छत्तीसगढ़.

असल बात न्यूज़.

          0  विशेष संवाददाता  

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के बहुप्रतिक्षित नए जिला अध्यक्षों में से कुछ के नामों के कल घोषणा हो जाएगी. दिल्ली से पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है और ये नाम छत्तीसगढ़ भेज दिए गए हैं.विश्वसनीय सूत्रों से दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में अभी सिर्फ 14 जिलों में नए अध्यक्षों की घोषणा होने जा रही है और इनका विधिवत चुनाव कर जाएगा. शेष 20 जिलों नए जिलाध्यक्षों के नाम की एक दिन बाद 6 जनवरी को घोषणा की जाएगी.

जिन 14 जिलों में,पहले चरण में भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बनने जा रहे हैं वहां जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर देने को कहा गया है और जिला स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू भी कर दी गई है. जिन लोगों को इसकी बैठक में उपस्थित होना है उन्हें बाकायदा सूचना दे दी गई है. पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक यहां पहुंचेंगे और दिल्ली से जो नाम बताया गया है तय किया गया है उसे सार्वजनिक करेंगे, इसकी घोषणा करेंगे. इसके बाद जो नाम तय हुआ है उसका जिला अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन भराया जाएगा और चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

हमारे पास विश्वसनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार भाजपा के जिला अध्यक्षों के इस चुनाव में पहले चरण में सूरजपुर, बलरामपुर,कोरबा,मुंगेली, गौरेला पेंड्रा, दुर्ग,भिलाई,बालोद,कांकेर और बीजापुर इत्यादि जिलों में जिला अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. निश्चित रूप से इन क्षेत्रों में आम कार्यकर्ताओं की दिल की धड़कन तेज हो रही होगी कि आखिर उनके जिले में नया जिला अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है.इसको लेकर अभी कयासों का दौर जारी है.तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैँ.फिलहाल अभी भी कोई दावे के साथ नहीं कह सकता कि किस जिले में कौन नया जिला अध्यक्ष बनने जा रहा है. पार्टी के द्वारा सारे नाम गोपनीय रखे जा रहे हैं. एक और महत्वपूर्ण बात जो हमें जानकारी मिली है राजनांदगांव और कवर्धा जिले में अभी दोनों चरणों में नए जिलाध्यक्षों का चुनाव नहीं हो सकेगा. यहां इसका नाम रोका जा रहा है. जब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा उसके बाद इन जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्षों का  चुनाव कराये जाने की संभावना है.

हमारे पास कोई कंफर्म जानकारी नहीं है,लेकिन जो अनुमान लगाया जा रहे हैं जो सूत्रों का कहना है,जो दावा किया जा रहा है,उसके अनुसार पहले चरण में 5 जनवरी को जिन 14 जिलों में जहां भाजपा के नए जिला अध्यक्षों को चुनाव होने जा रहा है उसमें नए जिला अध्यक्षों के  जिलावार संभावित नाम इस प्रकार हो सकते हैं --

सूरजपुर- मुरलीधर सोनी या चलेश्वर साहू 

बलरामपुर -ओम प्रकाश जायसवाल 

कोरबा- गोपाल मोदी या मनोज शर्मा 

मुंगेली -दीनानाथ केसरवानी 

 गौरेला पेंड्रा- लालजी यादव 

 दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक 

भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन या महेश वर्मा

बालोद -सेमन साहू या चेमन देशमुख 

कांकेर -महेश जैन 

बीजापुर-

रायपुर- शहर रमेश ठाकुर या सत्यम दुआ 

रायपुर ग्रामीण-श्याम नारंग या अनिल अग्रवाल 

 जयपुर-

 रायगढ़ -

बताया जा रहा है कि पार्टी एक की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने जिला अध्यक्षों के लिए जो नाम तय किए हैं उसमें जातिगत समीकरण महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर विशेषताओं पर ध्यान दिया गया है तथा इसकी जातिगत आधार पर चयन करने के दौरान कोशिश की गई है कि एक ही समाज जात के लोगों को ही हर जगह प्रतिनिधित्व न मिल जाए.सभी वर्ग के लोगों को एक बराबर जगह देने की कोशिश की गई है.यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जिला अध्यक्षों के नाम के चयन में सभी जगह पुराने चेहरे को रिपीट करने से बचने की कोशिश की गई है.

फिलहाल राजनीति से जुड़े लोगों में, भाजपा के कार्यकर्ताओं में  हर जगह सिर्फ यही चर्चा चल रही है कि उनके जिले में नया भाजपा  अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है.