Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार

असल बात न्युज  हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार मामुली झगड़ा को सुलह करने की बात लेकर किया हत्या एक आरोपी अपने तीन अपचारी बालक मित्र के साथ मिलक...

Also Read

असल बात न्युज 

हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार

मामुली झगड़ा को सुलह करने की बात लेकर किया हत्या एक आरोपी अपने तीन अपचारी बालक मित्र के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

दुर्ग, मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी राजेन्द्र दास पिता स्व. कैजुदास उम्र 46 साल पता कुटेला भाता मुरूम खदान के पास जेवरा सिरसा थाना पलगांव जिला दुर्ग की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमे थाना सुपेला के गुम इंसान के प्रार्थी गेंदराम चतुर्वेदी पता वैकटेश टाकिज के पीछे संजय नगर सुपेला द्वारा अपने साडु भाई लाला दास चतुवेर्दी पता कुर्मीभवन के पीछे कोसा नगर सुपेला का शाम 7:00 बजे से सुबह तक घर वापस नही आने से आसपास खोज बीन करने पर पता नहीं चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसकी पतासाजी के दौरान सुचना मिली एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 40.45 वर्ष जो कुठेला भाठा आई आई टी गेट न. 2 मुरूम खदान पानी मे मृत अवस्था में मिला है जिसमे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में सुचना पर अज्ञात मृतक की पहचान कार्यवाही के दौरान थाना सुपेला के गुम इंसान लालदास चतुर्वेदी के परीजनो से शव का पहचान कराया गया जो मृतक लालदास चतुर्वेदी होना पहचान किया गया है जिसका शव पहचान पंचनामा तैयार किया गया है बाद मृतक लालदास चतुर्वेदी का चंदुलाल चुद्राकर मेडिकल कालेज कचांदुर दुर्ग से शव का पीएम कराया गया है जो डाक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसाइडल इन नेचर लेख किया गया है जिसके पुछताछ कथन में मृतक लालदास चतुर्वेदी से उसे उसके परिचित योगेश्वर गोलू देशलहरे द्वारा बताया कि शाम को 7-8 बजे कुछ व्यक्ति लालदास से कुर्मी भवन सुपेला के पास मारपीट करना देखा था जो घटनास्थल कुर्मी भवन कोसानगर सुपेला का होने से मर्ग कि डायरी लाकर पेश करने पर सुपेला में अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी पता तलाश में लिया घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा हत्या करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़, व हत्या के फरार आरोपियों को गिरफ्‌तार करने के निर्देशन पर दौरान विवेचना के जारिये मुखबीर से सुचना मिली कि संदेही आयुश बागडे व उसके साथी सुपेला बोगदा पुलिया के आसपास देखे गये है, कि सुचना पर हमराह स्टाफ गवाह के साथ बोगदा पुलिया जाकर सेदेही आयुश बागडे को अन्य साथी के साथ घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी आयुष बागडे पिता अशोक बांगडे उम्र 25 साल पता कोसा नगर दीक्षित कालोनी वार्ड 5 भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को का अपराध सदर का घटित कराना पाये जाने से घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा हत्या करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़, फरार आरोपियों को गिरफ्‌तार करने के निर्देशन पर हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी आयुष बागडे व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को घटना के 2 दिनो के भितर घेराबंदी कर गिरफ्ता किया गया जिस पर सुपेला पुलिस को बडी सफलता मिली है। आरोपी आयुष बागडे पहले भी जेल में रह चुका है। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि के है। जिन पर सुपेला पुलिस लगातार नजर रखे हुए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी आयुष बागडे व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश कीया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, उनि दीपक सिंह चौहान, प्रआर. अमर सिंह उपेन्द्र सिंह, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश राजपुत, कुलदीप शुक्ला एसीसीयु की टीम सउनि पूर्णबहादूर आर. पन्ने लाल, आर. जुगनु सिंह, शिव मिश्रा, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।