कोंडागांव. असल बात news. कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज धान खरीदी कार्य के संबंध में खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग सहित प्रबंधकों की ज...
कोंडागांव.
असल बात news.
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज धान खरीदी कार्य के संबंध में खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग सहित प्रबंधकों की जिला कार्यालय में बैठक ली। कलेक्टर ने प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले के सभी खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी हो और किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को धान उठाव नहीं करने वाले मिलर्स की जांच करने एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर धान रखने की आवश्यक व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने प्रबंधकों से उनके खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी, उठाव और टोकन की जानकारी ली, साथ ही उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए।