Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सडक सुरक्षा माह के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको का चालान कर हेलमेट वितरण किया जा रहा है

असल बात न्युज  सडक सुरक्षा माह के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको का चालान कर हेलमेट वितरण किया जा रहा है  डीपीएस स्कूल दुर्ग में छात्र/छात्राओ...

Also Read

असल बात न्युज 

सडक सुरक्षा माह के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको का चालान कर हेलमेट वितरण किया जा रहा है 

डीपीएस स्कूल दुर्ग में छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकगणों को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया

ग्राम कोडिया में ग्रामीणों को हेलमेट पहनकर वाहन चालाने एवं शराब पीकर वाहन ना चालाने अपील की गयी 





जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्ग दर्शन एवं सतानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

सडक सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार लोगो यातायात नियम के प्रति जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी प्रकार नेशनल हाईवे में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालको का चालान कर उन्हें हेलमेट वितरण किये जा रहे है।  इसी प्रकार आज दिनांक को डीपीएस स्कूल दुर्ग में सहायक उप निरीक्षक राजमणी सिंह के द्वारा डीपीएस स्कूल में उपस्थित 500 बच्चो एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात किस प्रकार काम करती है इसके प्रमुख घटक 4-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, टैफिक सिग्नल, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम, वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए से अवगत कराया गया, तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है। सडक दुर्घटना के कारणों से अवगत कराते हुए इन बातो को अपने परिजन, रिस्तेदार से साझा कर यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाये, छात्र जीवन एक अनुशासन मे रहकर जीवन व्यतीत करता है उसी प्रकार सड़क मे भी एक अनुशासित वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकता है। छात्र छात्राओं से अपील की गई की वे बिना लायसेंस वाहन न चलाये।

इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक बोधन साहू के द्वारा ग्राम कोडिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय आप हेलमेट अवश्य लगावे इससे आपका सर सुरक्षित रहता है और अनजाने में होने वाले सडक दुर्घटना में गंभीर चोट से आप बच सकते है साथ ही ग्रामवासियों को शराब पीकर वाहन कदापि न चलाने अपील की गई यह सडक दुर्घटना के कारणों में प्रमुख कारण है शराब पीकर वाहन चलाने से आपका दिमाग आपके कंट्रोल में नहीं रहता है जिससे आप एक गंभीर सडक दुर्घटना के शिकार हो सकते है।