Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर वर्मा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षा तैयारी के दीए निर्देश, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, वन नेशन-वन स्टूडेंट अपार आईडी और परीक्षा पे चर्चा पर विशेष जोर

कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिले के समस्त हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की आवश्यक बैठक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, दुर्गावती ...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, जिले के समस्त हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की आवश्यक बैठक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, दुर्गावती चौक, कवर्धा में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं और शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री वर्मा ने वन नेशन-वन स्टूडेंट अपार आईडी क्रिएशन प्रगति, परीक्षा पे चर्चा 2025 पंजीयन, तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि शैक्षिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए उपचारात्मक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाए। प्रतिदिन 3-3 अध्यायों के टेस्ट और विगत वर्षों के प्रश्नपत्र हल कराने की प्रक्रिया अपनाई जाए। साथ ही, प्रतिभाशाली छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए समुचित समर्थन प्रदान किया जाए, ताकि राज्य के टॉप टेन में अधिक से अधिक छात्रों का नाम शामिल हो सके।

उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने और जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को पूर्व वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास कराने पर जोर दिया।

महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन

जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहू और सहायक संचालकों ने समय सीमा में पाठ्यक्रम पूर्णता, अर्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 और प्री-बोर्ड परीक्षा की समीक्षा की। साथ ही, छात्रवृत्ति पोर्टल की अद्यतन स्थिति, आरटीई के तहत स्कूलों के पंजीयन और अन्य विभागीय मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहू, सहायक संचालक श्री एम.के. गुप्ता, श्री यू.आर. चंद्राकर, जिला मिशन समन्वयक नकुल पनागर, बीईओ श्री भानु चंद्राकर, श्री संजय जायसवाल, बीआरसी श्री राजेंद्र सोनी और जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे

कवर्धा,असल बात