रायगढ़. निजी स्कूल परिसर में दो अजगर सांप निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. जोरापाली गांव के पास स्थित साधुराम विद्या मंदिर स्कूल के स्टोर...
रायगढ़. निजी स्कूल परिसर में दो अजगर सांप निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. जोरापाली गांव के पास स्थित साधुराम विद्या मंदिर स्कूल के स्टोर रूम में अजगर सांप दिखने से शिक्षकों और बच्चों में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना मिलते ही सर्परक्षक की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सांपों काे पकड़कर जंगल में छोड़ा.
जानकारी के मुताबिक, एक अजगर सांप की लंबाई 9 फीट और दूसरे की लंबाई साढ़े 6 फीट थी. स्कूल की छुट्टी के बाद सर्प रक्षक की टीम ने स्कूल के स्टोर रूम के भीतर घूसे अजगर सांपों को बाहर निकाला और पास के जंगल में छोड़ा. इस दौरान 112 की टीम ने भी सहायता की. समय रहते सांपों का रेस्क्यू करने से कोई अनहोनी नहीं हुई.