दुर्ग,असल बात दुर्ग। छेर छेरा पुन्नी और शाकम्भरी जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए और प्रदेशवासियो को दान...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग। छेर छेरा पुन्नी और शाकम्भरी जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए और प्रदेशवासियो को दान पुण्य का महापर्व छेर छेरा की बधाई दिए और माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना किये।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। पौष माह के पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व छेरछेरा छत्तीसगढ़ का परंपरा का प्रतीक है। यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन मे समानता की भावना को प्रदर्शित करता है। छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के इस त्योहार में बच्चे किसानों के घर जाकर मांग कर छेरछेरा मांगते हैं।
सब्जी वितरण में हुए शामिल-
चंडी मंदिर चौक में मरार पटेल समाज, दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित माँ शाकम्भरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और पटेल समाज द्वारा समाज द्वारा अपनी बाड़ी में उगाई गई शुद्ध और प्राकृतिक सब्जियों का वितरण में अपनी सहभागिता दिए। इसके अलावा उरला में में जयंती पर पटेल समाज के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें शासन की शाकम्भरी योजना की जानकारी दिए और अपने समाज और संस्कृति को संजोये रखने आव्हान किये। समाज के पदाधिकारियों द्वारा भवन की मांग की घोषणा भी किये।
पार्षद देवनारायण चंद्राकर, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, मनीष साहू, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, अमित पटेल, गोपू पटेल, राहुल सोनकर, विजय ताम्रकार, भूपेंद्र साहू, कुलदीप साहू, दिनेश नलोडे, नवीन साहू, नारायण शर्मा, आसिफ अली, अनिकेत यादव, अविनाश राजपूत, एवं कुंदन साहू उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज