भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको, भिलाई में हिंदी विभाग एवं फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन ...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको, भिलाई में हिंदी विभाग एवं फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में “साईबर क्राइम भविष्य के खतरे व चुनौतियां” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह श्री पंकज त्यागी महाप्रबंधक का./ प्रशासनिक / विधि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री छगनलाल नागवंशी राजभाषा अधिकारी फेरोस्क्रैप निगम लिमिटेड व आशा साहू स.प्रा. शिक्षा महिला महाविद्यालय भिलाई उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने बताया हिंदी विभाग द्वारा आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता का यह आठवां वर्ष है। कर्नाटक, उड़ीसा, मध्यप्रदेश से प्रतिभागी ने भाग लिया। प्रतिवर्ष प्रतिभागियों की संख्या बढ़ते जा रही है। जो हिंदी व पत्र लेखन के प्रति उनकी रूचि को प्रगट करता है। सोशल मीडिया के कारण पत्र लेखन प्रायः विलुप्त होते जा रहा है। पत्र के माध्यम से हम अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते है। बढ़ते हुये साईबर अपराध को देखते हुये इस बार पत्र लेखन का विषय साईबर अपराध भविष्य के खतरे व चुनौतियां रखा गया था जिससे विद्यार्थी साईबर अपराध के प्रति सचेत हो सकें। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारे छात्रों को अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने, अपनी लेखन क्षमता को निखारने और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझने के लिए प्रेरित करना था।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व प्राचार्य डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला ने हिंदी विभाग की सराहना करते हुये विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
अतिथि श्री पंकज त्यागी ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा पत्रलेखन की कला लुप्तप्राय हो गई है पत्रों की जगह मोबाइल ने ले लिया है कृत्रिम बुद्धिमता व चैट जीपीटी ने रही सही कसर पुरी कर दी है। ए आई तकनीक के कारण व्यवसाय व नौकरी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने वर्तमान की गंभीर समस्या “साईबर अपराध: भविष्य के खतरे व चुनौतियां विषय पर पत्र लेखन आयोजन के लिए हिंदी विभाग की सराहना की व कहा आज साईबर अपराध ने व्यवसाय का रूप ले लिया है। साईबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। विषय का चयन प्रासंगिक है इससे लोगों में जागरूकता उत्पन्न होगा।
विशेष अतिथि श्री छगनलाल नागवंशी ने अपने अनुभवों को साझा किया। जब वह साईबर ठगी का शिकार हुए थे उन्होंने कहा ओटीपी साझा न करे नहीं किसी अपरिचित नंबर के वीडियोकॉल न उठाएं।
निर्णायक के रूप में उपस्थित सप्रा आशा साहू शिक्षा विभाग महिला महाविद्यालय भिलाई ने बताया पत्र लेखन कौशल है जिसमें हम अपने विचारों को अभिव्यक्त करते है हमारी भावनाओं से संवेदनाए लोगों तक पहुंचती है।
विजयी प्रतिभागियों में प्रथम-एकता दीवान, इंटीग्रेटेड एमएससी-पंचम वर्ष, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायुपर, द्वितीय-दामिनी सिवाना, एमकॉम-प्रथम सेमेस्टर, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, तृतीय-वंदना साहू, बीएससी तृतीय वर्ष, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्ना. महाविद्यालय बालोद, विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार - अनिता कंवर बीकॉम द्वितीय वर्ष, गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज टिपटूर, तुमकुर (जिला) कर्नाटक, सांत्वना में प्रथम-रूपेश कुर्रे, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, द्वितीय-लीला बक्शी, बीएड, मिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली सेक्टर भिलाई दुर्ग, तृतीय–चंदन देवांगन, बीएससी द्वितीय वर्ष, स्वामी श्री स्वारूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई, चतुर्थ–मेघा पाण्डेय, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, महिला महाविद्यालय झारसुगुड़ा ओडिशा, पंचम- सांत्वना अपूर्वा के., बीकॉम-द्वितीय वर्ष, विवेकानंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साईंस एंड कॉमर्स (स्वायत्त) पुत्तुर, कर्नाटक रहे कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री छगनलाल नागवंशी राजभाषा अधिकारी फेरोस्क्रैप निगम लिमिटेड ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रा ध्यापकगणित कामिनी वर्मा ने विशेष योगदान दिया।