Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक वर्ष में हमने साबित किया मोदी की गारंटी मतलब,गारंटी पूरे होने की गारंटी : साय

असल बात न्युज  एक वर्ष में हमने साबित किया मोदी की गारंटी मतलब,गारंटी पूरे होने की गारंटी  : साय छत्तीसगढ़ के संगठन के कार्यों की दिल्ली में...

Also Read

असल बात न्युज 

एक वर्ष में हमने साबित किया मोदी की गारंटी मतलब,गारंटी पूरे होने की गारंटी  : साय

छत्तीसगढ़ के संगठन के कार्यों की दिल्ली में भी प्रशंसा,किरण देव जी के कार्यालय में शानदार कार्य हुआ:विष्णु देव साय


रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किरण देव का एक लंबा अनुभव संगठन में और जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने का रहा है। देव एक कुशल संगठनकर्ता हैं और उनके नेतृत्व में हम लोगों ने लोकसभा चुनाव भी शानदार तरीके से जीता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव भी ऐतिहासिक मतों से जीते हैं। यह जो संगठन पर्व मना रहे हैं, सदस्यता अभियान में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश ने रिकॉर्ड कायम किया है। इसकी तारीफ केंद्र में भी हुई है, इन सबका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व को जाता है। उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मजबूत है। साय ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री देव पार्टी को और मजबूत करेंगे और जहां भारतीय जनता पार्टी झंडा फहराना बच गया है, वहां भी झंडा फहराकर आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को भाजपा का अभेद्य गढ़ बनाना है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संगठन महापर्व में जो लक्ष्य केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सदस्यता अभियान के लिए दिया गया, उसे पूरा करते हुए 60 लाख सदस्य बनाने का काम भाजपा संगठन ने किया। सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत और कठोर परिश्रम करके लक्ष्य का पूरा किया। पिछले समय हमारे 30 हजार सक्रिय सदस्य थे, जिसे बढ़ाकर हमने 71 हजार सक्रिय सदस्य बनाए हैं। 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनी है। पिछले महीने हमने 13 दिसंबर को सरकार के 1 साल पूरा होने पर जनादेश पर्व मनाया है। एक साल के अल्पकाल में मोदी की गारंटी में किए गए वादों को पूरा करने में हम सफल हुए हैं। जितने बड़े-बड़े काम थे, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो, चाहे किसानों से किया हुआ वादा हो, 70 लाख से अधिक माता-बहनों को महतारी वंदन योजना का में प्रतिमाह 1000 रु. देने का काम कर रहे हैं। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से 20 हजार से अधिक लोगों ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन किया है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करने का काम भी हम तेजी से कर रहे हैं। हमने एक वर्ष में साबित किया मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी ,आगे भी लगातार गारंटी पूरा करना का कार्य करते रहेंगे। पिछली सरकार में अनेक भ्रष्टाचार हुए हैं। आज वे भ्रष्टाचारी 1 साल से अधिक समय से जेल के अंदर हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिल पा रही है।  जेल जाने का सिलसिला लगातार जारी है। मोदी की गारंटी और सुशासन का वादा हम लोगों ने जो किया था उसे पूरा कर पाने में हमने सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए हम गांव, गरीब, किसान, मजदूर, सबके लिए काम कर रहे हैं। इन कार्यों को आपके गांव-गांव तक पहुँचाना है और जो भी पात्र व्यक्ति हैं, उनको इन योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी आप सभी कार्यकर्तों की है।