छत्तीसगढ़ में किसानों को अब, टमाटर फेंकना नहीं पड़ता, अत्याधुनिक कृषि ने किसानों की बढाई है आर्थिक समृद्धि दुर्ग. असल बात न्यूज़. हमार...
छत्तीसगढ़ में किसानों को अब, टमाटर फेंकना नहीं पड़ता, अत्याधुनिक कृषि ने किसानों की बढाई है आर्थिक समृद्धि
दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
हमारी सरकार नए किसानो के कल्याण की योजना पर काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 11 वर्षों से इसके लिए मेहनत कर रहे हैं कि किसानों को उनकी लागत का दोगुनी कीमत मिल सके. छत्तीसगढ़ में अब इसका प्रभाव भी नजर आने लगा है.यहां के किसानों को अब सीजन में टमाटर फेंकना नहीं पड़ता, बल्कि नए साधन विकसित हुए हैं और इन किसानों को समय पर टमाटर की अच्छी कीमत मिलती है. नए उपायों से किसानों की समृद्धि बढ़ रही है. यह बातें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां कुम्हारी में किसान सम्मेलन में बोलते हुए कही है.
इस सम्मेलन में देश के केंद्रीय किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए थे. सम्मेलन में अपने संबोधन में बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने आगे कहा कि दुर्ग जिला,हर मामले में प्रगति कर रहा है. यहां कृषि के क्षेत्र में भी बहुत उन्नति हुई है. दुर्ग जिले के किसान अपनी उपज फल,अनाज को देश के दूसरे हिस्सों में नहीं दूर कई देशों तक में बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जवान, सर्दी बारिश गर्मी में भी सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं तो वहीं देश का किसान,कड़ी मेहनत कर हमारे पेट भरने के लिए अनाज जाने का बेशकीमती काम करता है. किसान भी देश का बड़ा सेवक है. देश का किसान आगे बढ़ेगा, आर्थिक रूप से समृद्ध होगा तभी देश के वास्तविक प्रगति होगी.
उन्होंने कहा कि अब आधुनिक खेती का जमाना है. किसानों को भी किसी के क्षेत्र में अत्यधिक संसाधनों का उपयोग करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार, किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है.