छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और टिकट के दावेदारों को जिसका लंबे समय से बेसब्री के साथ इंतजार था वह लिस्...
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और टिकट के दावेदारों को जिसका लंबे समय से बेसब्री के साथ इंतजार था वह लिस्ट अब आ गई है. पार्टी ने नगर पालिकाओं के लिए अपने अध्यक्ष पदों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महासमुंद से पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, कुम्हारी से श्रीमती मीना वर्मा, अहिवारा से नटवर ताम्रकार और अमलेश्वर नगर पालिका से दयानंद सोनकर पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. कोंडागांव से भाजपा ने नरपति पटेल को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने अभी 47 नगर पालिकाओ के लिए अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए हैं और शायद कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नाम अभी रोक दिया गया है. "असल बात न्यूज़"ने नगर पालिका- नगर पंचायत के भाजपा के प्रत्याशियों के संबंध में जो अनुमान व्यक्त किया था,जिन नामों को टिकट मिलने की संभावना व्यक्त की थी,वह करीब करीब 90% तक सच होता नजर आया है.
प्रत्याशियों के नाम नगर पालिकावार इस प्रकार हैं
गोबरा नयापारा- श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू
तिल्दा नेवरा- श्रीमती चंद्रकला वर्मा
आरंग - डॉक्टर संदीप जैन
मंदिर हसौद- संदीप जोशी
अभनपुर - शिवनारायण बघेल
महासमुंद -डॉक्टर विमल चोपड़ा
बागबाहरा - शंकर टांडी
सरायपाली- श्रीमती सरस्वती चंद्र कुमार पटेल
बलौदा बाजार -अशोक जैन
सिमगा -शिवधारी देवांगन
गरियाबंद - रिखीराम यादव
अहिवारा - नटवर ताम्रकार
कुम्हारी -श्रीमती मीना वर्मा
अमलेश्वर - दयानंद सोनकर
बालोद - श्रीमती प्रतिमा चौधरी
दल्ली राजहरा --तोरण लाल साहू
बेमेतरा --विजय सिन्हा
डोंगरगढ़ --रमन डोंगरे
पंडरिया --श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे
तखतपुर --श्रीमती वंदना बाला सिंह
रतनपुर --लव कुश कश्यप
बोदरी --श्रीमती देवकुमारी पांडेय
पेंड्रा --रितेश फरमानिया
गौरेला --मुकेश दुबे
मुंगेली --शैलेश पाठक
लोरमी --सुजीत वर्मा
जांजगीर नैला-- श्रीमती चित्रलेखा गढ़वाल
चामपा --प्रदीप नामदेव
अकलतरा --श्रीमती शांति भारते
सक्ति -- चिराग अग्रवाल
दीपिका --राजेंद्र सिंह राजपूत
कटघोरा --आत्माराम पटेल
बांकी मोगरा -- श्रीमती सोनी कुमार झा
खरसिया -=कमल गर्ग
बलरामपुर -=लोधी राम एक्का
रामानुजगंज -=रमन अग्रवाल
सूरजपुर -- श्रीमती देवती साहू
जशपुर नगर -=अरविंद भगत
महेंद्रगढ़ --श्रीमती प्रतिमा यादव
कोंडागांव --नरपति पटेल
नारायणपुर --इंद्रप्रकाश बघेल
कांकेर --अरुण कौशिक
किरंदुल -=श्रीमती रूबी शैलेंद्र सिंह
बड़े बचेली- -राजू जैयसवाल
दंतेवाड़ा -=श्रीमती पायल गुप्ता
बीजापुर --श्रीमती गीता सोम पुजारी
सुकमा--- श्री हूंगा मडकानी
इस तरह से भाजपा ने अभी 47 नगर पालिकाओ के लिए अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित किए हैं.