दुर्ग,असल बात भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र कौशिक के निर्वाचित होने के पश्चात दुर्ग भिलाई क्षत्रिय लोधी समाज दु...
दुर्ग,असल बात
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र कौशिक के निर्वाचित होने के पश्चात दुर्ग भिलाई क्षत्रिय लोधी समाज दुर्गा इकाई के द्वारा लोधी उत्कृष्ट संस्थान बोरसी रोड में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष राजीव जंघेल, रमेश पटेल पूर्व महामंत्री प्रदेश लोधी समाज, पूरन वर्मा ,अरविंद चंदेल ,जतन दमाहे उपस्थित रहे | आयोजित कार्यक्रम में लोधी समाज के सामाजिक बंधुओं के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक का साल श्रीफल देकर अभिनंदन दिया गया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का उत्थान उसकी सामाजिक एकता पर निर्भर करती है अगर समाज एकजुट होगा तो निश्चित तौर पर समाज में विकास की गंगा बहेगी |
समाज वह है जो हर व्यक्ति को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है समाज ही है जो हमारे रिश्ते को मजबूत बनाता है, हमें एक दूसरे के लिए जीना सिखाता है हमें एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहना सिखाता है।
श्री कौशिक ने आगे कहा कि समाज व्यक्तियों के जीवन को आकार देने और उनकी अंतःक्रियाओं, विश्वासों और व्यवहारों के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं अपने समाज के सामाजिक बंधुओं को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे आमंत्रित कर मेरा अभिनंदन किया और मेरी यही कोशिश और कामना रहेगी कि मैं समाज के साथ-साथ हर वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतारू |
आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई क्षत्रीय लोधी समाज से मलखान सिंह लोधी दुर्ग मध्य इकाई अध्यक्ष, जतन दमाहे दुर्ग उत्तर इकाई अध्यक्ष, देवेंद्र कौशिक, दिलीप वर्मा, रोहित जंघेल, कल्याण सिंह राजपूत, अश्वनी चंदेल, भीम बघेल, देवकुमारी बघेल एवं दुर्ग इकाई सामाजिक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |
असल बात,न्यूज