भिलाई . असल बात न्यूज़ . भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एक तेंदुआ दिखा है. यह तेंदुआ वहां प्लांट के रेल मिल वैल्डिंग मशीन के पास बैठा देख...
भिलाई .
असल बात न्यूज़ .
भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एक तेंदुआ दिखा है. यह तेंदुआ वहां प्लांट के रेल मिल वैल्डिंग मशीन के पास बैठा देखा गया है. तेंदुआ देखने से थोड़ा दहशत फैलना तो स्वाभाविक है. चित्र में आप देख सकते हैं कि वह तेंदुआ वहां कैसे बैठा हुआ है..! लोग कह रहे हैं कि वह वहां जिस तरह से बैठा हुआ है उससे लगता है कि उसके वहां आकर बैठने की पहले से आदत है.अन्यथा पहली बार किसी स्थान पर कोई जंगली जानवर आता है तो वह खड़ा रहता है,बैठता नहीं है. चित्र में जो तेंदुआ दिख रहा है उसकी उम्र कोई बहुत अधिक नहीं लग रही है. वह समभवत युवावस्था की ओर पहुंच रहा है. यह भी आशंका है कि यह तेंदुआ और इसके परिवार के अन्य सदस्य यहां शिकार भी करते रहे है.
बताया जा रहा है कि संयन्त्र प्रशासन की ओर से तेंदुआ दिखने के बारे में वन विभाग को जानकारी दे दी गई है और वन विभाग ने उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू करनी है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि वहां सिर्फ एक तेंदुआ हो. उनकी संख्या कई सारी हो सकती है. ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों को जब वहां तेंदुआ दिखा, तो उन लोगों ने इसके चित्र खींच लिए हैं, और अब यह चित्र खूब वायरल हो रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि संयंत्र में कुछ क्षेत्र में विशाल जंगल क्षेत्र भी बन गए हैं. यहां जानवर आ गए हैं.