15 जिलों में बनाए गए भाजपा के नए जिला अध्यक्ष, विधिवत तरीके से कराया गया चुनाव, कहीं भी कोई पुराना चेहरा रिपीट नहीं, दिल्ली से लिस्ट को ले...
*भाजपा के 15 जिला अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण, विधिवत सूची जारी
*37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी हुआ, शेष जिला अध्यक्षों का चुनाव 06 जनवरी को होगा
*रमेश सिंह ठाकुर रायपुर शहर जिला व श्याम नारंग रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्वाचित
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
हमने कल संभावना व्यक्त की थी कि छत्तीसगढ़ में,जिला भाजपा के अध्यक्षों का चुनाव दो चरण में हो सकता है और करीब-करीब वैसा ही हुआ है. इसके पहले चरण का चुनाव आज पूर्ण कराया गया है और दूसरे चरण में कल 6 जनवरी को 20 जिलों में और चुनाव कराया जाएगा. दो जिलों राजनांदगांव और कवर्धा जिले में अभी चुनाव नहीं कराए जाने की जानकारी मिली है. प्रदेश में आज जिन 15 जिलों में चुनाव कराए गए वहां सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है.इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा है और चुनाव की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.हमने जो अनुमान जाहिर किया था वैसे ही कहीं भी किसी भी पुराने चेहरे को रिपीट नहीं किया गया है. नए जिला अध्यक्षों का सभी जगह उनका जोशीला स्वागत किया गया है .
सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक दिल्ली से पार्टी के नए जिला अध्यक्षों का जो नाम तय किया गया है उसे लेकर पहुंचे. इसके पहले पार्टी के द्वारा सभी निश्चित कार्यकर्ताओं की पार्टी कार्यालय में उपस्थिति के लिए सूचना दी गई थी जिसके चलते,इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी की उपस्थिति में दिल्ली से तय नाम को घोषित किया गया और फिर इसके बाद नए अध्यक्ष का नॉमिनेशन कराया गया और चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई.
भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात 15 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की सूची विधिवत रूप से जारी की है। श्री पारख ने कहा कि इन 15 जिलों में 37 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जहाँ से 37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी विधिवत हो गया है। 18 प्रदेश प्रतिनिधि, जो एससी-एसटी और महिला वर्ग से आते हैं, के भी नाम तय किया जा चुके हैं जिनके चुनाव की प्रक्रिया प्रदेश से होगी। इस तरह से 55 प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव हो चुका है।
भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषित सूची इस प्रकार है : रायपुर (शहर) जिला - रमेश ठाकुर, रायपुर (ग्रामीण) जिला - श्याम नारंग, कांकेर जिला - महेश जैन, भिलाई जिला - पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग जिला - सुरेंद्र कौशिक, बीजापुर जिला - घासीराम नाग, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला - लालजी यादव, बालोद जिला - चेमन देशमुख, सूरजपुर जिला - मुरलीधर सोनी, मुंगेली जिला - दीनानाथ केशरवानी, रायगढ़ जिला - अरुणधर दीवान, बलरामपुर जिला - ओमप्रकाश जायसवाल, जशपुर जिला - भरत सिंह, चौकी मोहला मानपुर जिला - श्रीमती नम्रता सिंह और कोरबा जिला - मनोज शर्मा।
जानकारी के अनुसार कल 06 जनवरी को शेष जगह के जिला अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 10 जनवरी से पहले होने का है।