भिलाई. असल बात न्यूज़. सेंट थॉमस महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा ग्राम कोड़िया में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक ...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
सेंट थॉमस महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा ग्राम कोड़िया में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान मराठा राजमाता अहिल्या बाई होल्कर के जीवन परिचय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सेवा निवृत्त महा प्रबंधक (नगर सेवा विभाग) भिलाई इस्पात संयंत्र श्री मोहन देशपांडे ने अहिल्या बाई होलकर की जीवनी का वर्णन करते हुए बताया कि स्त्री यदि अपने मन में किसी लक्ष्य के प्रति ढृढ़ संकल्प कर लेती है तो परिस्थिति कितनी भी विकट हो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले रूकती नहीं हैl इस अवसर पर उन्होंने रासेयो स्वयंसेवकों को अहिल्या बाई होलकर के जीवन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिये प्रेरित कियाl डॉ कामता साहू ने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर ज़ोर दियाl अंत में डॉ अमृत लाल गुरुवेन्द्र ने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दीl महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन एवं प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने रासेयो इकाई को अपनी शुभकामनायें दीl इस कार्यक्रम का संचालन अनुष्का सिसोदिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रेया मैति ने दियाl