Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कबीरधाम पुलिस की सख्त पहल, संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण और असामाजिक तत्वों को चेतावनी

कबीरधाम,असल बात पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लि...

Also Read

कबीरधाम,असल बात




पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कबीरधाम पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों और अपराधियों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। 

आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर और कोतवाली थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा के नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस की टीम और डीआरजी ने संवेदनशील गांवों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान नामांकन हेतु चिन्हांकित लालपुर क्लस्टर, जिसमें ग्राम पंचायत लालपुर कला, चिमरा, बरहट्टी, बेंदरची, सरेखा, लालपुरकला, जैतपुरी, सिंघनपुरी एवं खैरबना क्लस्टर अंतर्गत खैरबना कला, महाराजपुर, कांपा, तारो और बांधा शामिल हैं, का निरीक्षण किया गया। 

कबीरधाम पुलिस ने विशेष रूप से गांव के गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा डालने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस का मुख्य उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं अवैध शराब या मादक पदार्थों की बिक्री होती है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।  

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने गांवों में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  

ग्रामीणों से अपील करते हुए डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक कार्यों की जानकारी कबीरधाम पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करेगी।  

कोतवाली थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग कानून का पालन कर रहे हैं, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है।  

कबीरधाम पुलिस की इस सक्रिय पहल से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा और शांति की भावना मजबूत हुई है। ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न होंगे।

असल बात,न्यूज