*खाद्य औषधि महिला टीम ने रोमांचक मैच में पशुपालन विभाग महिला टीम को दी शिकस्त नवा रायपुर . असल बात news. एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित...
*खाद्य औषधि महिला टीम ने रोमांचक मैच में पशुपालन विभाग महिला टीम को दी शिकस्त
नवा रायपुर .
असल बात news.
एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।*
*आज का पहला मैच एनआईसी मंत्रालय एवं जीएसटी विभाग के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए एनआईसी मंत्रालय ने 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए। जिसमें अभिषेक और ध्यान सिंह की जोड़ी ने 20 रन की पारी खेली।जीएसटी विभाग की ओर से पूरन ने 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए।*
*जीएसटी विभाग की टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। जिसमें आशुतोष और ओम नारायण ने 29 रन की शानदार पारी खेली।एनआईसी मंत्रालय की ओर से ध्यान सिंह ने घातक बॉलिंग करते हुए 8 रन देकर 4 विकेट लिए।इस तरह जीएसटी विभाग की टीम ने शानदार जीत हासिल की। पूरन पिस्दा को किफायती बॉलिंग कर टीम को जीत हासिल कराने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
*दूसरा मैच एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया। एनएचएम की टीम तेज शॉर्ट्स लगाते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 69 रन बनाए। टीम की ओर से शुभम ने 29 और भावेश ने 15 रन बनाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशुतोष ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।*
*स्वास्थ्य विभाग की टीम मात्र 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। स्वास्थ्य विभाग के नितिन और अमित ने आक्रामक 45 रन की पारी खेली।नितिन को आतिशी बैटिंग कर 24 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
*अंतिम मैच खाद्य औषधि एवं पशुपालन महिला टीम के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पशुपालन महिला टीम ने 8 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए। जिसमें रश्मि और नेहा ने 36 रन की पारी खेली।*
*खाद्य औषधि की महिला टीम ने आक्रामक बैटिंग करते हुए बिना विकेट खोए 49 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। खाद्य औषधि विभाग के प्रिया सोन को धुंआधार बैटिंग कर 29 रन बनाने पर वूमेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।*
*आज के गरिमामय आयोजन के दौरान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा,संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, जगदीप बजाज,लोकेश वर्मा, आकाश त्रिपाठी,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।