Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोड़ला के आदिवासी कन्या आश्रम शाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कवर्धा,असल बात कवर्धा,कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में रा...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा,कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को विकासखंड बोड़ला स्थित आदिवासी कन्या आश्रम शाला में बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं के लिए कई प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियां कराई गईं, जिनमें गुब्बारे फोड़ना, रिंग से निशाना लगाना, कुर्सी दौड़ एवं लक्की फ्लैग जैसी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

इसके अलावा, छात्राओं को बालिका दिवस के महत्व, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन, एवं उनके समाधान के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान एनीमिया के विषय पर भी चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी ने छात्राओं को स्वच्छता, हार्मोनल बदलाव एवं उनके प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं की शारीरिक सक्रियता बढ़ाने के लिए चिकन डांस भी कराया गया, जिससे उन्हें ऊर्जा और उत्साह का अनुभव हुआ।

कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। संपूर्ण गतिविधियों की कुशल निगरानी जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय टीम में आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ. मुकुंद राव, डीपीएचएन सुश्री आराधना बंजारे, डाटा मैनेजर हर्ष चंदेल, प्रिया तंबोली एवं विनोद निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में कन्या आश्रम शाला की हॉस्टल अधीक्षक वैजयंती धुर्वे, शिक्षक नोहर लाल लहरें एवं नगर सैनिक गायत्री साहू का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा।

असल बात,न्यूज