होने जा रही है जिला अध्यक्षों के चुनाव के प्रतीक्षा की घड़ी खत्म, कल नहीं तो परसों हो जाएगी नाम की घोषणा, राष्ट्रीय चुनाव समिति ने कर दिया ह...
होने जा रही है जिला अध्यक्षों के चुनाव के प्रतीक्षा की घड़ी खत्म, कल नहीं तो परसों हो जाएगी नाम की घोषणा, राष्ट्रीय चुनाव समिति ने कर दिया है नाम फाइनल
0 कुछ जिलों के अध्यक्षों का अभी रुक सकता हैं चुनाव
0 10 तारीख तक प्रदेश अध्यक्ष का भी हो जाएगा चुनाव
0 वर्तमान जिला अध्यक्ष में से किसी के भी रिपीट होने की संभावना नहीं, प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट
0 नए जिला अध्यक्षों के नाम का अभी कीजिए इंतजार, आज किसी का नाम नहीं है सामने
0 5 या 6 जनवरी को दिल्ली से जो नाम आया है उसका नॉमिनेशन कराया जाएगा, और चुनाव के विधिवत पूरी प्रक्रिया कराई जाएगी
नई दिल्ली छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।
अब भाजपा के जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रतीक्षा की घड़ी खत्म होने जा रही है। कल नहीं, पांच अथवा 6 जनवरी को इसकी घोषणा हो सकती है। दिल्ली से हमें विश्वसनीय को सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और वहां से सभी 36 जिलों के नए अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और की लिस्ट तैयार कर ली गई है। जो संभावना है उसके अनुसार जिले के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक अपने-अपने जिलों में जाकर वहां नए जिला अध्यक्ष की घोषणा करेंगे। अभी तक बहुत कुछ संभावना है कि इसमें कहीं भी कोई पुराना चेहरा रिपीट नहीं हो रहा है। यह भी संभावना है कि एक-दो जिलों में जहां समन्वय की कमी रही है वहां अभी इस चुनाव को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। यह भी उम्मीद है कि आगामी 10 जनवरी तक भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का भी यहां चुनाव हो जाएगा। बहुत कुछ संभावना बनी हुई है कि किरण सिंह देव फिर से भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. एक यह भी जानकारी सामने आ रहे हैं की पार्टी करके एक बीघा जनता अभी भी दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से भाजपा के नए जिला अध्यक्षों को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रहे हैं और चर्चाओं का दौर चल रहा है। पार्टी के नए जिला अध्यक्ष के बारे में खबरें जानने को लेकर लोगों में लगातार उत्सुकता बनी हुई है और पार्टी के कार्यकर्ता और राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग ही नहीं आम लोग भी इसकी हर एक खबर की ओर लगातार ध्यान लगाए बैठे हैं। पहले यह संभावना थी कि जनवरी के पहले ही इसकी घोषणा हो जाएगी लेकिन बाद में स्थितियां बदली समीकरण बदले और इसके घोषणा में देरी होती गई।लेकिन अब विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि सब कुछ फाइनल हो गया है सब सारी चीज स्पष्ट हो गई है और अब नए जिला अध्यक्षों की शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी।
आप सभी लोगों ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों का चुनाव देखा होगा जिस तरह से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई उनके मंडल में जाकर मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई इस तरह से जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की जाएगी। सभी जिलों में उस जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक पहुंचेंगे और कोऑर्डिनेशन बनाकर नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी और चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाइगी । समाचार के अनुसार जो कहीं शिकायत थी, जो आपत्तियों की जा रही थी वह सभी जगह संशोधन कर लिया गया है और ऐसी जो कुछ भी शिकायतें थी वह दूर कर ली गई हैं। जिला अध्यक्ष और पर्यवेक्षक अपने जिलों में पहुंचेंगे दिल्ली से जो नाम आया है उसका नॉमिनेशन कराया जाएगा। और विधिवत तरीके से चुनाव संपन्न होगा।
हमारे सूत्र बता रहे हैं कि बहुत कुछ संभव हुआ तो इसकी घोषणा 5 जनवरी को ही कर दी जाएगी अथवा कहीं कुछ दिक्कतें आई तो 6 जनवरी को हर हालत में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
दिल्ली से संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ जिम्मेदार पदाधिकारी ने हमसे चर्चा में कहा है कि छत्तीसगढ़ में पार्टी के संगठन के चुनाव में आप कोई देरी नहीं है सारी तैयारी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ के सभी जगह के जिला अध्यक्षों के नाम को अंतिम ग्रुप दे दिया है. सारे नाम फाइनल कर लिए गए हैं। बहुत कुछ संभावना है कि एक-दो दिनों के भीतर सभी जिलों को नया जिला जज मिल जाएगा। दिल्ली से तारीख भी फाइनल हो गई है Soil पांच अथवा 6जनवरी को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्सुकता दिखी है कहीं-कहीं मतभेद नजर आए हैं लेकिन सभी की पार्टी के प्रति पूरी समर्पण भावना दिखी है और निष्ठा है कहीं भी कोई विवाद की स्थिति अब नहीं बची है। हालांकि अभी भी संभावना है कि दो-तीन जिलों के अध्यक्ष के नाम अभी नहीं घोषित हो पाएंगे. इनका नाम समन्वय बनाकर आगे घोषित किया जाएगा.इनकी भी घोषणा इसके बाद दो-तीन दिनों भीतर हो जाएगी.