Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया देश का गणतंत्र दिवस, सुरक्षा बल व भारतीय रेलवे व छत्तीसगढ पुलिस, डाक्टरों व समाज सेवियों का किया गया सम्मान

दुर्ग,असल बात भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एण्ड कालेज में 26 जनवरी को 76वां  गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गयाl  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीम...

Also Read

दुर्ग,असल बात




भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एण्ड कालेज में 26 जनवरी को 76वां  गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गयाl  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सश्स्त्र बल के कमाण्डेंट शंकर प्रसाद बर्नवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अघ्यक्षता सीमा सश्स्त्र बल के डिप्टी कमाण्डेंट शैलेस ने किया। मुख्य अतिथियों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया।

इस मौके पा अस्पताल प्रबंधन एंव अतिथियों द्वारा सेवा कर्तव्य निष्ठा देशभक्ति के लिए  बुघ्दसेन शर्मा सेवानिवृत्त  थाना प्रभारी छत्तीसगढ पुलिस, आर्मी से सेवा निवृत्त राजेश चौधरी व रत्नेश तिवारी का साल श्रीफल एंव प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी एंव डायरेक्टर अजय तिवारी का डॉक्टर विनिता ध्रुव द्वारा 140 से ज्यादा सुरक्षित जुडवा बच्चों की डिलिवरी कराए जाने व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने पर इनका  साल, श्रीफल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। डॉक्टर अर्चना मेथाइल्स द्वारा कोविड में अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की जान बचाई एंव उनके द्वारा विदेशो के अस्पताल में सेवा प्रदान कर भारत माता का नाम रोशन किया गया। इसके लिए इनका भी श्रीफल एंव प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में त्रिलोचन सिंह एंव विष्णु पाठक का श्रीफल एंव प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा एसआर हॉस्पिटल एण्ड कालेज चिखली की भुरी भुरी प्रंशसा करते हुए कहा कि आप सभी सीमा सशस्त्र बल के बारे में इतना सोचते हैं, यह देखकर अत्यधिक प्रंशसा हुई। संस्था के चेयरमैन संजय तिवारी ने अपने उदभोदन में कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बडा व विश्व में लिखा गया सर्व श्रेष्ठ संविधान है। बताया गया कि सन 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद सन 1963 को सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की गई थी। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के द्वारा  20 दिसम्बर सन 1963 को मुहर लगाई गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि  बुद्धसेन शर्मा ,डॉ विनिता धुव्रे, डॉ अर्चना मेथाइल्स  गुलाब पटेल ( पूर्व अध्यक्ष बार एशोसियेसन दुर्ग ) संतोष कुमार दुबे सब इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल  राजेश चौधरी , रत्नेश तिवारी , त्रिलोचन सिहं , रामउपकार तिवारी , विष्णु पाठक , मुन्ना आर्य , अशोक पंडा वरिष्ट पत्रकार , त्रिभुवन मिश्रा व अन्य उपस्थित थे। 


इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव पतंग महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों एंव आसपास के बच्चों में निशुल्क पतंग धागा चकरी वितरण किया तथा महोत्सव मनाया गया। खेलकूद को बढावा देने के लिए महिला व पुरुष वर्ग में अलग-अलग खुर्सी दौड़ रस्सा खीच गोली चम्मच दौड़ फास्ट वाकिंग रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एंव प्रतिभागी विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जगजीत नारायण पाण्डे, विजय गवांडे ,कपील उत्पल, दयाल सर, डॉ हिमांशु, डॉ नीलम, डॉ अश्वनी शुक्ला, डॉ संदीप, डॉ प्रेमलाल चंद्राकर, डॉ सौरभ, डॉ राम नरेश साहू, डॉ एस के पटेल, सीमा शमार्, अरविंद कुमार, दीपशिखा, डंकेश्वर, हरीश कुमार देशलहर,े रुपेंद्र, अभिषेक, स्वाती, यमुना, रेशमा, निशा, विभा, प्रियांशु, भुमिका, रेशमी, राजेश, त्रिपाठी, नेहा, पंदुम महाराणा, रामचंद्र, जाकीर हुसैन, अपसार निशा, कमल गिर, यंशवत बारले, गोपी मांडले, मुकेश, मनोहर, प्रंशात, हेमंत, एंव समस्त स्टाफगण ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।

असल बात,न्यूज