रायपुर. असल बात news. 8 जनवरी, 2025. विपक्षी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई तमाम कारवाइयां,जब सरकारें बदलती हैं और उन...
रायपुर.
असल बात news.
8 जनवरी, 2025.
विपक्षी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई तमाम कारवाइयां,जब सरकारें बदलती हैं और उनकी पार्टी की सरकार आती है, तो उन तमाम प्रकरणों को राजनीतिक प्रकरण मानकर उन्हें वापस लेने के लिए प्रयास किया जाना शुरू किया कर दिया जाता है. प्रदेश में भी सरकार बदली है और यहां पिछले सरकार के समय दर्ज किए गए तमाम राजनीतिक प्रकरणों को वापस लेने के संबंध में प्रयास किया जा रहा है. इस हेतु मंत्री परिषद की समिति गठित की गई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं. इस समिति की कल बैठक होने जा रही है और इसमें अब कोई बड़ा निर्णय होने की संभावना बनी हुई है. अलग-अलग जिलों में राजनीतिक आंदोलनों के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज हैं और कल बैठक में उनके संबंध में निर्णय होने जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में 9 जनवरी शाम 4.30 बजे से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की वापसी के सम्बंध में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय सी-3, सिविल लाइन, रायपुर में होगी। बैठक में मंत्रिपरिषद के उप समिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगे। मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।