Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रैली व पोस्टर के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश: स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में एक पहल

भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में रेडरिबन क्लब, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में वि...

Also Read



भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में रेडरिबन क्लब, एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से “सही रास्ता अपनायें ! मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रेडरिबन प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने बताया एड्स लाईलाज बीमारी है जागरूकता ही बचाव का महत्वपूर्ण साधन है विद्यार्थियों को एड्स के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिये रेडरिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी को बधाई दी व कहा हम मिलकर काम करेंगें तो एड्स से मुक्ति मिल सकती है यह एक जागरूकता अभियान है जो एड्स मुक्त भारत की संकल्पना में मील का पत्थर साबित होगा ।

विद्यार्थियों ने “मेरी सेहत! मेरा अधिकार” विषय पर पोस्टर बना लोगों को एड्स के कारण एवं बचाव के तरीके व उसकी भयावहता को अपने तुलिका से उकेरा व अपने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया। “एड्स से लड़े एड्स पीड़ितों से नहीं व बताया संक्रमित ब्लड चढ़ाने, संक्रमित सुई, असुरक्षित यौन संबंधों से एड्स फैलता है पर हाथ मिलाने एड्स पीड़ितों के साथ खाना खाने, उन्हें छूने, कपड़ों आदि से नहीं फैलता। विद्यार्थियों ने एड्स को भयावह राक्षस के रूप में चित्रित किया जो लोगों को तकलीफ देकर मारता है साथ में इसके दुसरे पहलु को भी चित्रित किया कि सावधानी पूर्वक दिनचर्या और व्यव्हार से हम इस भयावह बीमारी को फैलने और होने से रोक सकते है।  

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंचल सिन्हा बीएससी द्वितीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी, द्वितीय स्थान शुभम ठाकुर बीसीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय नंदिनी कर बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

निर्णायक के रूप में डॉ. उज्जवला सूपे स.प्रा. बायोटेक्नालॉजी सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआँबांधा तथा डॉ. सबिहा नाज स.प्रा. बॉयोटेक्नालॉजी भिलाई महिला महाविद्यालय उपस्थित हुई। विद्यार्थियों ने जानकारी ही बचाव है “एड्स जानलेवा बीमारी है, इसे मिटाना हमारी जिम्मेदारी”। “भेदभाव नहीं उपचार, एड्स पीड़ितों को बांटे प्यार” का नारा लगाते हुए रैली निकाली जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सेक्टर – 9 अस्पताल से श्रीराम चौक से होते हुए  महाविद्यालय पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी स.प्रा. संयुक्ता पाढ़ी, एनसीसी प्रभारी स.प्रा. गोल्डी सिंह राजपूत ने विशेष योगदान दिया। रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक शामिल हुए।