Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विष्णुदेव साय सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों का किया जा रहा लगातार विकास-उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, आवास योजना से छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे आज से हुआ प्रारंभ, आवास योजना का मिलेगा लाभ

कवर्धा,असल बात महिलाओं को महतारी वंदन और बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन की राशि बैंक सखी के माध्यम से पंचायत में मिलेगी उप मुख्यमंत्री विजय ...

Also Read

कवर्धा,असल बात




महिलाओं को महतारी वंदन और बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन की राशि बैंक सखी के माध्यम से पंचायत में मिलेगी

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ग्राम भौंदा, तरेगांव मैदान में आयोजित मां शाकंभरी जयंती कार्यक्रमों में हुए शामिल 

कवर्धा, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित मां शाकंभरी जयंती के भव्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। ग्राम भौंदा, तरेगांव मैदान में आयोजित आयोजनों में उन्होंने मां अन्नपूर्णा के अवतार मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साय सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है और सभी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, श्री बरसाती वॉर्म, श्री रुपनाथ मानिकपुरी, समाजिक पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा इस दौरान ग्रामीणवासियों से सीधा संवाद किया और उनकी मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए विकास कार्यों की घोषणा भी की। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम भौंदा में महतारी सदन और मांदी घाट से भौंदा तक सड़क निर्माण की घोषणा की। साथ ही ग्राम तरेगांव मैदान में महतारी सदन एवं 13 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि गांव के महिलाओं को महतारी वंदन और बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को पेंशन की राशि पंचायत में ही मिलेगी। इस नई व्यवस्था के तहत महिलाओं को बैंक जाकर पैसे निकालने की आवश्यकता नहीं होगी। वे बैंक सखी या सीएससी के माध्यम से अपने गांव में ही राशि प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत के पास भवन निर्माण और शेड लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। इन भवनों में बैंक सखी और सीएससी को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे इस योजना को सुचारु रूप से संचालित कर सकें। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नए व्यवस्था से जल्द ही ग्राम पंचायतों में ही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पैसा मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे न केवल महिलाओं और बुजुर्गों की सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण स्तर पर आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का अवतार हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्री शर्मा ने पटेल समाज की प्रशंसा करते हुए इसे एक संगठित और सशक्त समाज बताया, जो प्रदेश में एकता और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पटेल समाज का प्रमुख व्यवसाय कृषि और सब्जी-भाजी उत्पादन है, जो समाज को आजीविका के साधन प्रदान करता है। इसके साथ ही, पटेल समाज ने न केवल कृषि बल्कि हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि समाज द्वारा मां शाकंभरी जयंती जैसे आयोजन किए जा रहे हैं, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामुदायिक एकता को और मजबूत करते हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए, जिससे लाखों गरीबों का पक्का घर बनाने का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवास योजना के संकल्प की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्के घर देने का यह ऐतिहासिक प्रयास छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित हो रहा है। अब तक राज्य में 8 लाख 47 हजार मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना को अधिक समावेशी बनाने के लिए पात्रता मानदंडों में बदलाव किए हैं। अब अधिकतम आय सीमा 15,000 रुपये कर दी गई है। साथ ही, ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि रखने वाले और टू-व्हीलर मालिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास प्लस 2024“ के तहत सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे वे पात्र हितग्राही भी लाभान्वित होंगे, जिनका नाम पहले शामिल नहीं हो सका था। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को देशभर के गरीबों के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह योजना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के गरीबों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

असल बात,न्यूज