पाटन,दुर्ग असल बात न्यूज़. नगर पंचायत पाटन के भाजपाइयों ने दुर्ग लोकसभा के लाडले सांसद श्री विजय बघेल से मुलाक़ात कर नववर्ष की बधाई एव...
पाटन,दुर्ग
असल बात न्यूज़.
नगर पंचायत पाटन के भाजपाइयों ने दुर्ग लोकसभा के लाडले सांसद श्री विजय बघेल से मुलाक़ात कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया. ऐसा अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश का अनुशासित सिपाही है. वह देश के विकास और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जी जान लगाकर अपनी सेवा देने को तत्पर रहेगा.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पाटन मंडल के महामंत्री श्री अखिलेश मिश्रा,पाटन नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष श्री होरीलाल देवांगन, साथ ही साथ संजय राजा शर्मा,बाबा वर्मा, नितेश तिवारी, कुणाल शर्मा,सरजू मरकाम,डागेश्वर(डाली) वर्मा, राधे यादव,सुरेंद्र वर्मा,वेदप्रकाश(नन्हा) वर्मा, जयप्रकाश देवांगन, शरद वर्मा,प्रकाश बिजौरा,छोटेलाल तारे,नागेंद्र कश्यप,विनोद कश्यप,मंगल तारे,विज्जु देवांगन,नानू छेदैय्या,डॉ. उत्तम निर्मलकर, लक्ष्मण निर्मलकर ,संतोष वर्मा उपस्थित थे।