Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पेपर बांटने वाले को कांग्रेस ने बनाया पार्षद प्रत्याशी, जानिए कौन है ये उम्मीदवार

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में चाय वाले, गुपचुप वाले के बाद अब एक पेपर बांटने वाले प्रत्याशी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने रायप...

Also Read

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव में चाय वाले, गुपचुप वाले के बाद अब एक पेपर बांटने वाले प्रत्याशी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम से अखबार बांटने वाले को प्रत्याशी बनाया है, जिसका नाम गावेश साहू है. पार्टी ने गावेश को पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले को दिया मौका 

कांग्रेस ने रायपुर के साधारण परिवार से आने वाले गावेश साहू को पार्षद पद के चुनाव का टिकट दिया है. गावेश साहू अखबार बांटने का काम करते हैं. रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से गावेश साहू पर भरोसा जताया है. गावेश अखबार बांटने का काम 6वीं कक्षा से करते आ रहे हैं.

इनकी भी हो रही चर्चा

इस चुनाव में भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम महापौर के लिए चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जांजगीर-नैला नगर पालिका से एक लेडिस टेलर को भाजपा ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अकलतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से गुपचुप बेचने वाली संतोषी कैवर्त को बीजेपी ने पार्षद का टिकट दिया है. जिनकी प्रदेश में खूब चर्चा है.

इस दिन होंगे नगर निगमों में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी.