दुर्ग,कुम्हारी. असल बात news. कुम्हारी नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती मीरा वर्मा ने कहा है के क्षेत्र में विकास क...
दुर्ग,कुम्हारी.
असल बात news.
कुम्हारी नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती मीरा वर्मा ने कहा है के क्षेत्र में विकास की जगह जो भ्रष्टाचार हावी हो गया था उसके विरुद्ध लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी की टिकट मांगी थी.अब पार्टी ने उन्हें टिकट दे दी है तो वे जनकल्याण को लेकर हमेशा संघर्ष करती रहेगी और क्षेत्र में विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने बताया कि वे राजनीतिक प्लेटफार्म के बजाय धार्मिक और सामाजिक कार्यों के चलते आम लोगों से अधिक जुड़ी रही हैं. अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की नवघोषित उम्मीदवार श्रीमती वर्मा ने असल बात न्यूज़ से बातचीत की है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं ने उनसे कहा था कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए इसलिए उन्होंने टिकट की मांग की. क्षेत्र में अभी भी पानी,साफ सफाई की बहुत समस्याएं हैं. जगह-जगह अतिक्रमण बढ़ गया है.इन समस्याओ को दूर करना है. विकास के काम होने की जगह, हर काम में भ्रष्टाचार होने की शिकायत बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं.
यह पूछे जाने पर कि कुम्हारी जैसा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है, कांग्रेस इस चुनाव में भी जीतने के लिए जी जान लगा देगी, ऐसी स्थिति में उनका प्रदर्शन कैसा होगा..? उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे..भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास के आवास मिलने से हजारों लोगों को पक्का घर मिला है. तमाम योजनाओं के चलते लोगों का पार्टी पर विश्वास बढ़ा है. इसके चलते भाजपा को हर जगह जीत मिलने की संभावना है.
क्षेत्र के आम कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए वे क्या करेंगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हजारों महिलाएं उनके धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रियता के चलते उनके साथ वर्षों से जुड़ी हुई है. इसका उन्हें फायदा मिलेगा और भी लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं.