कबीरधाम,कवर्धा दिनांक 14/05/2024 को प्रार्थी द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अप...
कबीरधाम,कवर्धा
दिनांक 14/05/2024 को प्रार्थी द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इस पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 207/24, धारा 363 भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (पंडरिया) श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर हैदराबाद रवाना किया गया। थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पीड़िता हैदराबाद के मल्लापुर बाबानगर क्षेत्र में आरोपी के कब्जे में है।
टीम ने दिनांक 16/01/2025 को मल्लापुर बाबानगर, हैदराबाद में कार्रवाई कर आरोपी अजय मिरी के कब्जे से पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। पीड़िता को वापस लाकर आज दिनांक 17/01/2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पर धारा 363, 366, 376(2)(n) भारतीय दंड संहिता (IPC) एवं धारा 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस सफलता में एएसआई मोहन खूंटे, आरक्षक क्रमांक 964 फुलेश्वर एवं महिला आरक्षक संगीता चंद्रवंशी का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
कबीरधाम पुलिस समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है
असल बात,न्यूज