भिलाई. असल बात news. साइंस कॉलेज दुर्ग की छात्रा कु. चित्रकला ने जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है...
भिलाई.
असल बात news.
साइंस कॉलेज दुर्ग की छात्रा कु. चित्रकला ने जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है.
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रति वर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें महाविद्यालय तथा विद्यालय स्तर के विद्यार्थी सहभागिता करते हैं ।
इस परीक्षा में भारतीय संस्कृति , महापुरुषों तथा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं । यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस प्रतियोगिता परीक्षा से विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अनुभव प्राप्त करते हैं । इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पुरस्कार राशि तथा शील्ड के माध्यम से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष साइंस कॉलेज दुर्ग की छात्रा कु चित्रकला बीएससी तृतीय ने जिला स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इसी प्रकार कु डोमेश्वरी बीएससी की छात्रा ने ब्लॉक स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है । महाविद्यालय स्तर पर गौरव कुर्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा देवेंद्र कुमार ने महाविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।
उक्त उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना, गायत्री परिवार के जिला संयोजक धीरज लाल टांक , संयोजक तथा संस्कृत के प्राध्यापक जनेंद्र कुमार दीवान उपस्थित थे । इस उपलब्धि पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।